भोपाल।राजधानी भोपाल में दिनांक 16 अक्टूबर को लाल परेड ग्राउण्ड में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हिंदी माध्यम की चिकित्सा शिक्षा की पुस्तकों का विमोचन करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान प्रात नौ बजे से आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्सन व्यवस्था बनाई गई है. कार्यक्रम के चलते राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को परिवर्तित किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे में इस तरह रहेगी ट्राफिक व्यवस्था. लोक परिवहन यान एवं आम वाहनों के लिए डायवर्जन एवं यातायात व्यवस्था. (bhopal traffic system will be changed in the city) (amit shah bhopal visit traffic)
जाने रविवार को कैसा रहेगा भोपाल का रूट प्लान ऐसी होगी यातायाथ व्यवस्थाः1-भोपाल के डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाले वाहन डीबी माॅल तिराहे से मैदा मिल, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा होकर पुराने भोपाल की ओर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे. रोशनपुरा चैराहा से भारत टाॅकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टाॅकीज होते हुये भारत टाॅकीज की ओर जा सकेंगे. टीटी नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपेक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चैराहा, मैंदा मिल, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी. (traffic changed in city due to home minister) (amit shah bhopal visit traffic)
2-भारत टाॅकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टाॅकीज पीएचक्यू. तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुए रोशनपुरा की ओर जा सकेंगे. बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुये पुल बोगदा, प्रभात चैराहा,सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस चैराहे से होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी. (know how route plan in bhopal on sunday) (amit shah bhopal visit traffic)
अनुमति प्राप्त वाहनों की व्यवस्थाः अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश भी लालपरेड की ओर आने वाले मार्ग, डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, भारत टॉकीज से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
MP Assembly Elections 2023: चुनावी मोड में आ गई है भाजपा, पीएम मोदी के बाद अब अमित शाह का एमपी दौरा
विद्यार्थियों एवं आधिकारियों के मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था: ग्वालियर,गुना,इंदौर,राजगढ़, सीहोर की ओर से आने वाली बसें लालघाटी, व्हीआईपी रोड,पाॅलिटेक्निक चैराहा, गांधीपार्क होते हुए विजय द्वार पर विद्यार्थियों को उतारकर पार्किग स्थल लालपरेड मैदान, एमव्हीएम काॅलेज मैदान,एमएलए रेस्ट हाउस, पुरानी जेल, बिड़ला मंदिर विधानसभा रोड, बुलेवर्ड स्ट्रीट, सेंट्रल पुस्तकालय, लिंक रोड न. में पार्क किए जा सकेंगे. विदिशा,रायसेन,सागर की ओर से आने वाली बसें पटेल नगर, पिपलानी, महात्मा गांधी चैराहा, चेतक ब्रिज, बोर्ड ऑफिस,कोर्ट चैराहा होते हुए विजय द्वार पर विद्यार्थियों को उतारकर पार्किग स्थल लालपरेड मैदान,एमव्हीएम काॅलेज मैदान, एमएलए रेस्ट हाउस, पुरानी जेल,बिड़ला मंदिर विधानसभा रोड,बुलेवर्ड स्ट्रीट,सेंट्रल पुस्तकालय, लिंक रोड न. में पार्क किये जा सकेंगे. (know how route plan in bhopal on sunday)
होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाली बसेंः मिसरोद, वीर सावरकर सेतु, मानसरोवर तिराहा, 07 नंबर, नूतन काॅलेज, व्यापम, कोर्ट चैराहा होते हुए विजय द्वार पर विद्यार्थियों को उतारकर पार्किग स्थल लालपरेड मैदान,एमव्हीएम काॅलेज मैदान,एमएलए रेस्ट हाउस, पुरानी जेल,बिड़ला मंदिर विधानसभा रोड,बुलेवर्ड स्ट्रीट, सेंट्रल लायबे्ररी, लिंक रोड न. में पार्क किये जा सकेंगे. स्थानीय भोपाल से आने वाली बसें विजय द्वार से प्रवेश कर लालपरेड मैदान में विद्यार्थियों को उतारकर पार्किग स्थल लालपरेड मैदान, एमव्हीएम काॅलेज मैदान, एमएलए रेस्ट हाउस, पुरानी जेल, बिड़ला मंदिर विधानसभा रोड, बुलेवर्ड स्ट्रीट, सेंट्रल लायबे्ररी, लिंक रोड न. में पार्क किये जा सकेंगे. (bhopal traffic system will be changed in the city) (amit shah bhopal visit traffic)
कार्यक्रम में शामिल होन वाले वीआईपीः विशिष्ट अथितियों के वाहन आमंत्रित(पासधारी), वरिष्ट पदाधिकारी के वाहन सत्कार द्वार से प्रवेश कर बास्केटबाल ग्राउण्ड, पीटीआर आई ग्राउण्ड, बैण्ड स्कूल में पार्क किये जाएंगे. कार्यक्रम में शामिल होने वाले अन्य आगंतुक अपने वाहन जीप, कार वेटनरी हास्पिटल पार्किंग, होमगार्ड कार्यालय पार्किग, मिंटोहाल पार्किंग, रविंद्र भवन पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे. इनका लाल परेड ग्राउण्ड में प्रवेश वर्जित रहेगा. कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे पुलिस एवं प्रशासनिक कर्मचरियों के वाहन पुलिस कमिश्नर कार्यालय एवं पुलिस मुख्यालय पार्किंग में पार्क किये जा सकेंगे. दो पहिया वाहन पार्किग व्यवस्था हार्स रायडिंग मैदान में रहेगी. (know how route plan in bhopal on sunday)
माननीय के वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था आवश्यकतानुसार रहेगीः गांधी नगर तिराहा से नरसिंहगढ़ तिराहा लालघाटी की ओर आने वाले सभी प्रकार के मध्यम,भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. राजगढ़, गुना, ग्वालियर से आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड के लिए मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क बायपास बैरागढ़ होकर आ-जा सकेंगी. नादरा बस स्टैंड जाने हेतु उपरोक्त मार्ग की बसें बेस्ट प्राइज तिराहा होकर नादरा बस स्टैंड तिराहा की ओर आ-जा सकेंगी. लालघाटी चैराहे से नरसिंहगढ़ तिराहा की ओर सभी प्रकार के मध्यम व भारी मालवाहक प्रतिबंधित रहेंगे. इसी प्रकार से यात्री बसों का आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा यात्री बसें लालघाटी से ग्वालियर गुना राजगढ़ की ओर जाने के लिए बैरागढ़ खजुरी बाईपास मुबारकपुर होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगी. वीआईपी के आगमन के आधा घंटा पूर्व से नरसिंहगढ़ तिराहा से लालघाटी की ओर जीप कार दोपहिया सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. सभी वहां लालघाटी से एयरपोर्ट की ओर ग्वालियर गुना राजगढ़ की ओर जाने के लिए बैरागढ़ खजूरी सड़क तिराहा मुबारकपुर बाईपास होकर आवागमन कर सकेंगे. (bhopal traffic system will be changed in the city) (amit shah bhopal visit traffic)
वीआईपी के स्टेट हैंगर से रवाना होने पर व्यवस्थाः लालघाटी से वीआईपी रोड की ओर रेत घाट से वीआईपी रोड की ओर मोती मस्जिद से पॉलिटेक्निक से मोती मस्जिद की ओर डिपो चैराहा से स्काउट गाइड तिराहा होकर स्मार्ट रोड होकर पॉलिटेक्निक चैराहा की ओर आवागमन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा. लालघाटी से रॉयल मार्केट पीर गेट मोती मस्जिद बुधवारा से ले ली चैराहा होकर नए भोपाल की ओर आवागमन जारी रहेगा. (know how route plan in bhopal on sunday)
बसों के लिए यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार परिवर्तित रहेगीः इंदौर, सीहोर आदि स्थानों से आने वाले वाहन खजूरी बायपास, श्यामपुर, दोराहा की ओर से आने वाले वाहन खजूरी बायपास होकर हलालपुर बस स्टैण्ड पर अपनी यात्रा समाप्त करेंगी. आईएसबीटी. बस स्टैण्ड से संचालित समस्त यात्री वाहन गोविंदपुरा टर्निग, प्रभात चैराहा, भारत टाॅकीज चैराहा की ओर प्रतिबंधित रहेंगे. गुना व ग्वालियर की ओर से आने वाली बसों का समापन स्टैण्ड हलालपुरा बस स्टैण्ड ही रहेगा. सभी प्रकार की बसें लालघाटी से आगे राॅयल मार्केट की ओर नही आ सकेंगी. होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा , सागर, पन्ना, छतरपुर आदि स्थानों की ओर से इंदौर, गुना, ग्वालियर की ओर जाने वाली यात्री बसें बायपास मार्ग का उपयोग कर सकेंगी. (bhopal traffic system will be changed in the city) (amit shah bhopal visit traffic)