भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में शुक्रवार 22 अप्रैल को तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस का वितरण और वन समितियों का सम्मेलन होने वाला है. इस सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि भी हिस्सा लेने वाले हैं. इस आयोजन को सफल बनाने की तैयारियां जोरों पर है, वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. राजधानी के जंबूरी मैदान को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है.
सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त:कार्यक्रम में प्रदेश के वनवासियों को तेंदूपत्ता बोनस का वितरण किया जाना है, जिस मंच पर यह कार्यक्रम होने वाला है उसे तेंदूपत्ता की आकृति दी जा रही है. आयोजन स्थल पर उपलब्धियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इस आयोजन में देश के गृहमंत्री अमित शाह भी आ रहे हैं. लिहाजा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं. इसको लेकर पुलिस अफसरों की भी बैठकों का दौर जारी है.
मध्यप्रदेश में 52 अग्रणी महाविद्यालयों को आदर्श महाविद्यालय बनाया जाएगा, इनमें होंगी आधुनिक सुविधाएं