भोपाल। हनी ट्रैप को लेकर एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में सरकार और राजनीतिक दलों के बीच घमासान मचा हुआ है तो वहीं आरएसएस और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह मामले की जानकारी जुटा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ऐसे नेताओं के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, जो हनी ट्रैप मामले में लिप्त हैं या इस तरह की गतिविधियों में शामिल हैं.
बीजेपी इस तरह की खबरों का खंडन करती नजर आ रही है. बीजेपी का कहना है कि सरकार मामले में उचित जांच नहीं कर पा रही है और जांच अधिकारियों के बार-बार हो रहे तबादले इसका उदाहरण हैं.
हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप मामला सामने आने के बाद से इसमें सबसे ज्यादा बीजेपी नेताओं के शामिल होने की चर्चा है. इस हाई प्रोफाइल मामले में बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष के अलावा अन्य कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल होने की खबर है.