मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

संघ और अमित शाह जुटा रहे हैं हनी ट्रैप मामले की जानकारी,  सूत्रों के हवाले से ख़बर - बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में बीजेपी का कहना है कि सरकार मामले में उचित जांच नहीं कर पा रही है और जांच अधिकारियों के बार-बार हो रहे तबादले इसका उदाहरण हैं. तो वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि गृहमंत्री अमित शाह और संघ हनीट्रैप मामले की जानकारी जुटा रहे हैं.

रजनीश अग्रवाल, बीजेपी प्रवक्ता

By

Published : Sep 25, 2019, 11:32 PM IST

भोपाल। हनी ट्रैप को लेकर एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में सरकार और राजनीतिक दलों के बीच घमासान मचा हुआ है तो वहीं आरएसएस और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह मामले की जानकारी जुटा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ऐसे नेताओं के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, जो हनी ट्रैप मामले में लिप्त हैं या इस तरह की गतिविधियों में शामिल हैं.
बीजेपी इस तरह की खबरों का खंडन करती नजर आ रही है. बीजेपी का कहना है कि सरकार मामले में उचित जांच नहीं कर पा रही है और जांच अधिकारियों के बार-बार हो रहे तबादले इसका उदाहरण हैं.


हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप मामला सामने आने के बाद से इसमें सबसे ज्यादा बीजेपी नेताओं के शामिल होने की चर्चा है. इस हाई प्रोफाइल मामले में बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष के अलावा अन्य कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल होने की खबर है.


अभी तक कोई औपचारिक जानकारी पुलिस की तरफ से नहीं आई है, लेकिन इन सभी नेताओं के नाम इसमें शामिल होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता, शायद यही वजह है कि पहले बीजेपी ने अपने एक संगठन महामंत्री को इसी तरह की गतिविधियों में लिप्त होने के चलते पद से हटाया था, वहीं एक पूर्व सांसद का टिकट भी इसी के चलते कटा था.


अब देखना ये है कि हनी ट्रैप मामले में गृहमंत्री अमित शाह जानकारी जुटाने के बाद क्या ऐसे नेताओं पर कोई कार्रवाई करेंगे या पहले की तरह उन्हें पद से हटाकर लूप लाइन में डाल दिया जाएगा. हालांकि, माना जा रहा है कि एसआईटी की जांच पूरी होने तक शायद संघ और अमित शाह इस मामले में कोई बड़ी कार्रवाई ना कर जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details