मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस में मची खींच तान के बीच नेता अरुण यादव के 'किसको फिक्र है कबीले की' ट्वीट से खलबली

MP के वरिष्ठ नेता अरूण यादव के एक ट्वीट ने सियासी हलकों में भूचाल ला दिया है. अरूण यादव ने ट्वीट में लिखा है कि 'किसको फिक्र है कि "कबीले" का क्या होगा..! सब इसी बात पर लड़ते है कि "सरदार" कौन होगा..!!

Congress leader Arun Yadav's tweet created panic
कांग्रेस नेता अरुण यादव के ट्वीट से खलबली

By

Published : Mar 16, 2022, 6:51 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सियासत में पूर्व मंत्री अरुण यादव के एक ट्वीट 'किसको फिक्र है कबीले की' ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है. यह ट्वीट उस मौके पर आया है, जब पार्टी नेतृत्व को लेकर कांग्रेस नेता आमने-सामने हैं. अरुण यादव की पहचान राज्य की सियासत में शांत रहकर अपनी बात को पूरी ताकत से रखने वाले नेता के तौर पर है. उनके समर्थकों और चाहने वालों की लंबी फेहरिस्त है. किसी पद पर नहीं हैं, मगर उनके पीछे खड़े होने वाले अनेको हैं.

अरूण यादव के ट्वीट से खलबली

कांग्रेस में राष्ट्रीय नेतृत्व को लेकर मची खींच तान से कांग्रेस के नेता दुखी हैं. इसी बीच अरुण यादव का एक ट्वीट आया है, जिसमें साफ इस बात की तरफ इशारा है कि नेताओं को पार्टी की नहीं सिर्फ पद पाने की चिंता है. अरूण यादव ने एक ट्वीट में लिखा, 'किसको फिक्र है कि कबीले का क्या होगा.! सब इसी बात पर लड़ते हैं कि 'सरदार कौन होगा'. इस ट्वीट में यादव ने मध्य प्रदेश कांग्रेस, अखिल भारतीय कांग्रेस और राहुल गांधी को टैग किया है. पूर्व मंत्री अरूण यादव की गिनती राहुल गांधी के करीबियों में होती है, वे राज्य इकाई के अध्यक्ष भी रहे हैं. कार्यकर्ताओं से संपर्क और सीधे संवाद रखने वाले नेता के तौर पर उनकी पहचान है. बीते कुछ समय से उन्हें पार्टी में साइड लाइन किया गया है.

इनपुट - आईएएनएस

सीएम शिवराज की घोषणाओं पर कमलनाथ का तंज, शिवराज चाहते हैं कि मैं विधानसभा में उनकी नौटंकी देखूं

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details