भोपाल।अंबेडकर जयंती पर मध्यप्रदेश की दलित राजनीति के चलते राजधानी भोपाल सहित पूरा प्रदेश अंबेडकरमय नजर आया. भाजपा और कांग्रेस ने अंबेडकर जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है. दरअसल, दोनों ही पार्टियां इन कार्यक्रमों के बहाने दलित वोट बैंक को अपने साथ जोड़ने की तैयारी में हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अंबेडकर की जन्मस्थली महू में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए हैं, वहीं जिला स्तर और बूथ स्तर पर भी कांग्रेस जनों ने बाबासाहेब को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलेगी कांग्रेस:राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिली टॉकीज स्थित डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद एमपी नगर चौराहे पर बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण किया. वहीं पीसीसी दफ्तर में अंबेडकर जयंती को लेकर कार्यक्रम आयोजित भी किया गया, जहां पर प्रदेश कांग्रेस संगठन के सभी पदाधिकारियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.
भाजपा से नहीं, बाबासाहेब के कानून से चलेगा देश:पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि देश में बाबा साहेब का कानून चलेगा, ना कि भारतीय जनता पार्टी का. भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री प्रदेश में बुलडोजर चलवा रहे हैं, वहीं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. शर्मा ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में दलित वर्ग कांग्रेस के साथ है.