धार। सामान्य तौर पर शासकीय अधिकारी की शादी में अक्सर आपने चमक-धमक और खर्चीले इंतजाम देखे होंगे. लेकिन धार में हुई सिटी मजिस्ट्रेट (City Magistrate) और आर्मी मेजर (Army Major) की शादी ने सादगी की एक अलग ही मिसाल पेश की है. काेर्ट में हुई इस शादी में जो खर्चा हुआ वो महज पांच सौ रुपए का. बिना बैंड-बाजा और बारात के हुई इस शादी में फूल-माला और मिठाई के साथ मेहमानों के नाम पर दुल्हा दुल्हन के परिजन और उनके ऑफिस का स्टाफ ही शामिल हुआ था.
2 साल बाद खत्म हुआ मेजर और मजिस्ट्रेट साहब का इंतजार
भाेपाल की रहने शिवांगी जोशी धार में सिटी मजिस्ट्रेट हैं. शिवांगी का रिश्ता भाेपाल में ही रहने वाले और वर्तमान में लद्दाख में पोस्टेड आर्मी मेजर अनिकेत चतुर्वेदी के साथ तय हुआ था, लेकिन कोरोना की वजह से दोनों अधिकारी 2 साल से शादी होने का इंतजार कर रहे थे. काेराेना की वजह से उनकी शादी टलती जा रही थी. जिसके बाद परिजनों ने फैसला लिया कि महंगे तामझाम और शोर शराबे से दूर कोर्ट मैरिज कर शादी कर ली जाए. इसके बाद दोनों अधिकारी भी इसके लिए राजी हो गए और महंगे इंतजाम से दूर रहकर सादगी से कोर्ट मैरिज कर शादी का रजिस्ट्रेशन करा लिया.
साध्वी प्रज्ञा सिंह के बंगले पर हुई दो गरीब बेटियों की शादी, खुशी में सांसद भी झूमीं