भोपाल।राजधानी भोपाल के रचना नगर इलाके में विधायक सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व सांसदों के लिए बनाए गए 147 फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया आज पूरी हो गई. विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की मौजूदगी में फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया लॉटरी के जरिए पूरी कराई गई.
लॉटरी सिस्टम से हुआ फ्लैटों का आवंटन, 147 जनप्रतिनिधियों को मिले आवास - फ्लैटों का आवंटन
मध्य प्रदेश में जनप्रतिनिधियों के लिए बनाए गए फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया आज पूरी कर दी गई. विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बताया कि 147 पूर्व जनप्रतिनिधियों ने अपनी चौथी किस्त जमा कर दी थी. इसलिए उन्हें आवास आवंटित कर दिए गए.
अभी तक सिर्फ 147 पूर्व जनप्रतिनिधियों ने अपने फ्लैट की चौथी किस्त जमा की है. इन्हीं 147 पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों को आज लॉटरी सिस्टम में शामिल किया गया और उन्हे फ्लैट दिए गए. विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, आवास समिति के सभापति यशपाल सिंह सिसोदिया और विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में मध्य प्रदेश आवास संघ द्वारा बनाए गए फ्लैट पूर्व जनप्रतिनिधियों को सौंप दिए गए.
लॉटरी प्रक्रिया में सभी एचआईजी सीनियर, एमआइजी सीनियर, जूनियर एमआईजी शामिल किए गए. लाटरी आवंटन प्रक्रिया द्वारा आवासों को प्राप्त करने वाले सदस्यों को 21 अगस्त 2020 तक फ्लैटों पर अधिपत्य दिया जाएगा. साथ ही आवास प्राप्तकर्ता सदस्यों द्वारा 15 मई 2018 तक रजिस्ट्री कराना होगी. अधिपत्य प्राप्त होने के 2 माह के अंदर भवन के संधारण सुरक्षा का कार्य आवास संघ द्वारा किया जाएगा. रचना नगर में बनाए गए रचना टावर आवासीय परिसर में कुल 9 टावर हैं. जिनमें 368 फ्लैट हैं. 2016 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट की कीमत 168 करोड़ रुपए है.