भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों सब कुछ महंगा है. दवा, दुआ, बिजली, LPG गैस, पेट्रोल-डीजल सभी की कीमतें आसमान छू रही हैं लेकिन शराब ने राहत दी है. बजट में मधु प्रेमियों का खास ध्यान रखते हुए शराब के दामों में कमी की गई है. ऐसा हो भी क्यों ना? साल 2021-22 के पहले तीन माह दुकानें बंद होने के बाद भी 8 माह में प्रदेश के शराब पीने वालों ने सरकार की झोली में 8869.80 करोड़ रुपये जो डाले हैं. बढ़ते तापमान से आम इंसान वैसे ही त्रस्त है, बढ़ती कीमतों ने और पारा बढ़ा दिया है. ऐसा ही कुछ हाल जर्मनी में हिटलर के शासन के दौरान दिखा था. जब पूरा जर्मनी राष्ट्रवाद के नशे में मस्त था.
LPG सिलेंडर की कीमत में 250 रुपये की बढ़ोतरी: अप्रैल के पहले ही दिन ग्राहकों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. आज एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमत में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) में की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 2253 रुपये का हो गया है. हालांकि, घरेलू रसोई गैस (domestic LPG) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 10 दिन पहले 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. कमर्शियल सिलेंडर महंगा होने से अब बाहर खाना महंगा होने की उम्मीद जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, अभी 10 दिन पहले ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़े थे, जबकि 22 मार्च को ही कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ था.
जोर का झटका लगा : एक ही बार में LPG सिलेंडर 250 रुपये महंगा
10 दिन में नौ बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि: नई कीमत एक अप्रैल से छह महीने की अवधि के लिये है. इस वृद्धि से सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ सकते हैं. पिछले 10 दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नौ बार वृद्धि की गयी है. वहीं एलपीजी की दरें भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ायी गयी हैं. गैस के दाम में ताजा वृद्धि से ईंधन की महंगाई दर बढ़ेगी. अधिसूचना के अनुसार, नये और कठिन क्षेत्रों में स्थित फील्डों से उत्पादित गैस के दाम अप्रैल-सितंबर अवधि के लिये 9.92 डॉलर प्रति यूनिट होगा. जबकि अभी यह 6.13 डॉलर प्रति यूनिट है. ऐसे फील्ड में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. का गहरे जल क्षेत्र में स्थित केजी-डी6 ब्लॉक शामिल है. भारतीय गैस उत्पादकों को मिलने वाली यह कीमत अबतक की सबसे अधिक है.
MP Fuel Price Today: लगातार आज 10 वें दिन भी बढ़े पेट्रोल और डीज़ल के दाम, जानिए क्या हैं नये रेट
बिजली बिल में 2.64 फीसदी प्रति यूनिट की बढ़ोतरी: मध्य प्रदेश के उपभोक्ताओं को एक बार फिर महंगी बिजली की मार सहनी होगी. बिजली की दरों में 2.64 फीसदी प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें 8 अप्रैल से लागू होंगी. वर्ष 2022-23 के लिए प्रदेश की बिजली कंपनियों की टैरिफ याचिका पर राज्य विद्युत नियामक आयोग (State Electricity Regulatory Commission) ने अपना फैसला सुना दिया है. हालांकि, कंपनियों ने बिजली की दर 8.71% बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन 2.64 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है.