भोपाल।बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भोपाल पहुंचे. वह 45 दिन तक भोपाल में अपनी आगामी फिल्म 'सेल्फी' की शूटिंग करेंगे. फिल्म में इमरान हाशमी भी नजर आएंगे. ये मलयालम फिल्म ड्राइविंग लायसेंस की रीमेक है. भोपाल की कई लोकेशंस पर की शूटिंग होगी. जिसमें पॉलिटेक्निक, ओरिएंटल कॉलेज, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के ग्राउंड और होटल नूर उस सबा शामिल हैं. अक्षय कुमार के एयरपोर्ट पहुंचने पर उनके फैंस में भी काफी उत्साह देखने को मिला, सब उनकी तस्वीरें मोबाइल में कैद करने लगे.
चित्रभारती फिल्मोत्सव में होंगे शामिल
इसके अलावा अक्षय कुमार 25 मार्च से शुरू होने वाले चित्रभारती फिल्मोत्सव के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, जो बिशनखेड़ी स्थित माखनलाल यूनिवर्सिटी में आयोजित होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मौजूदगी में किया जाएगा. इसमें देशभर के प्रख्यात फिल्मकार और कलाकार जुटेंगे.