भोपाल। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की गिनती टॉप एक्टर्स में होती है. उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाई है. उनके फैन भी करोड़ों में हैं, खासकर लड़कियों में उनकी दीवानगी अधिक है. फिल्म सेल्फी की शूटिंग के लिए वह इन दिनों भोपाल में हैं. वह एमसी में हुए फिल्म महोत्सव में शामिल हुए. इस दौरान लड़कियां एक्टर की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखीं. वे कहती हैं की- "बस अक्षय से एक बार मिलवा दो". यह सभी पत्रकारिता की छात्राएं थी और फिल्म महोत्सव में अक्षय कुमार को देखने आईं थी.
अक्षय-अक्षय के नाम से गूंज उठा हॉल: माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन भवन में चित्र भारतीय फिल्म महोत्सव का आयोजन हुआ. एक्टर के पहुंचते ही पूरा हॉल अक्षय-अक्षय के नाम से गूंज उठा. अक्षय ने भी मंच से इन युवाओं से संवाद किया. कार्यक्रम के बाद बाहर निकली युवतियों में अक्षय को लेकर खासा उत्साह देखा गया. वे लोग अक्षय की इस कदर दीवानी थीं की बस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार नजर आई.