भोपाल। राजगढ़ में आयोजित बीजेपी की सभा में पूर्व राज्य मंत्री बद्री लाल यादव और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान विवादों में आ गए हैं. इन बयानों पर कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी बीजेपी नेताओं के बयान की निंदा की है, उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह के बयानों को कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का कहना है कि 15 वर्षों तक बीजेपी के नेताओं ने प्रदेश में राज किया है, लेकिन मात्र एक साल में ही बीजेपी के नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. एक सभ्य समाज में इस तरह की भाषा कभी स्वीकार नहीं की जा सकती है. पूर्व राज्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने जिस भाषा का उपयोग किया गया है, वह कम से कम एक महिला अधिकारी के लिए करना बेहद निंदनीय है.