मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

15 साल सत्ता में रहे, मात्र एक साल में बीजेपी नेताओं ने खो दिया मानसिक संतुलन: अजय सिंह - bhopal news

पूर्व राज्य मंत्री बद्री लाल यादव और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयानों पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा 15 वर्षों तक बीजेपी के नेताओं ने प्रदेश में राज किया है, लेकिन मात्र एक साल में ही बीजेपी के नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.

ajay singh statement on badrilal
अजय सिंह

By

Published : Jan 23, 2020, 7:49 AM IST

भोपाल। राजगढ़ में आयोजित बीजेपी की सभा में पूर्व राज्य मंत्री बद्री लाल यादव और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान विवादों में आ गए हैं. इन बयानों पर कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी बीजेपी नेताओं के बयान की निंदा की है, उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह के बयानों को कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

अजय सिंह का पलटवार

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का कहना है कि 15 वर्षों तक बीजेपी के नेताओं ने प्रदेश में राज किया है, लेकिन मात्र एक साल में ही बीजेपी के नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. एक सभ्य समाज में इस तरह की भाषा कभी स्वीकार नहीं की जा सकती है. पूर्व राज्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने जिस भाषा का उपयोग किया गया है, वह कम से कम एक महिला अधिकारी के लिए करना बेहद निंदनीय है.

अजय सिंह ने कहा कि किसी प्रशासनिक अधिकारी के लिए इस तरह के शब्दों का उपयोग करना कतई उचित नहीं है. इस तरह के बयानों की जितनी निंदा की जाए कम है. शिवराज सिंह चौहान को लेकर उन्होंने कहा कि कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे और वे थोड़ा सा और संघर्ष करें, क्योंकि उन्होंने काफी राजकाज कर लिया है अब उन्हें आराम करना चाहिए.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बीजेपी नेताओं को इस तरह की भाषा उपयोग ना करने की सलाह देते हुए कहा कि किसी भी महिला के लिए बोलते समय बीजेपी नेताओं को सोच-विचार कर लेना चाहिए कि वह क्या बोल रहे हैं.

गौरतलब है कि राजगढ़ के ब्यावरा के घटनाक्रम को लेकर बद्री लाल और गोपाल भार्गव ने कलेक्टर निधि निवेदिता के बारे में विवादित बयान दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details