भोपाल।मध्यप्रदेश में प्रदेश कांग्रेस के नये अध्यक्ष पद के लिए लगातार मंत्रणा चल रही है. इस बीच सूबे के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से मुलाकात करने पहुंचे. माना जा रहा है यह मुलाकात भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के नाम लिए हो सकती है. दोनों की मुलाकात से प्रदेश कांग्रेस में हलचल शुरु हो गई है.
कौन होगा एमपी प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष ? अजय सिंह और दिग्विजय सिंह की मुलाकात से तेज हुई हलचल - अजय सिंह ने दिग्विजय सिंह के की मुलाकात
अब तक मध्यप्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के नए नाम का एलान नहीं हुआ है. लेकिन इस बीच पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से मुलाकात करने पहुंचे हैं. इस बैठक से कांग्रेस में हलचल शुरु हो गई है.
बता दे कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अजय सिंह का नाम भी शुरुआत से ही रेस में हैं. जबकि उनकों दिग्विजय सिंह का समर्थक माना जाता है. ऐसे में दोनों की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. ऐसा इसलिए भी प्रदेश के मुखिया कमलनाथ इस वक्त दिल्ली में है. जहां उनकी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मुलाकात भी हुई है. माना जा रहा है कि इसी बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पद के नाम पर मुहर लग सकती है.
सोनिया गांधी और सीएम कमलनाथ के बीच हुई बैठक के बाद माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है. अजय सिंह के समर्थक भी उन्हे लगातार प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं. यही वजह है कि दोनों नेताओं की बीच इस मुलाकात का मतलब है.