भोपाल।राजधानी में प्रथम चरण के चुनाव के बाद सियासी पारा चढ़ गया है आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और राहुल गांधी को इच्छाधारी हिंदू बताया, इस पर कांग्रेस प्रवक्ता अजय जाट ने गृह मंत्री मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि "बीजेपी के नेता इच्छाधारी नाग है और शेष नाग की तरह 100 मुंह से 100 तरीके के झूठ एक साथ बोल सकते है. इसके अलावा 100 तरीके के झूठ की सच साबित करने की कोशिश करते हैं." (ajay jaat slams on narottam mishra) (Kaali Poster Row)
राजनीतिक नौटंकी कर रहे रामेश्वर शर्मा:फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा दिए जा रहे धरने पर अजय जाट ने कहा कि "भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां किसी को भी किसी की धार्मिक भावनाएं भड़काने और आहत करने का अधिकार नहीं है. कानून सम्मत कार्रवाई हो चुकी है फिर रामेश्वर जी राजनीतिक नौटंकी क्यों कर रहे हैं, क्या भोपाल की जनता ने जो जनादेश दिया है कांग्रेस के पक्ष में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में उस से ध्यान भटकाने के लिए यह सब नौटंकी की जा रही है और ऐसे समय पर की जा रही है जब पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है, क्या चुनाव आयोग इस मामले में स्वत संज्ञान लेगा यह मेरा सीधा सवाल है."