भोपाल। किसानों के पास आधार कार्ड नहीं होने के कारण फसल बीमा योजना से वंचित हुए किसानों को भी अब बीमा का लाभ मिल सकेगा. इस मामले में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से फोन पर चर्चा कर सहमति प्राप्त कर ली है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फसल बीमा के 4.5 हजार करोड़ की क्षतिपूर्ति का भुगतान करने की घोषणा कर चुके हैं.
इसके पहले बिना आधार कार्ड वाले किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा था. जिसमें करीब 80 हजार किसान लाभ से वंचित हो रहे थे, लेकिन कृषि मंत्री कमल पटेल ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से किसानों की समस्या को लेकर चर्चा की और अब किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है.