मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कृषि मंत्री कमल पटेल ने की घोषणा, बिना आधार कार्ड वाले किसानों को भी मिलेगा फसल बीमा का लाभ - Agriculture Minister Kamal Patel

कृषि मंत्री कमल पटेल ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से फोन पर चर्चा कर बिना आधार कार्ड वाले किसानों को भी फसल बीमा योजना का लाभ देने पर सहमति ले ली है.

bhopal
कृषि मंत्री कमल पटेल

By

Published : Aug 29, 2020, 6:38 AM IST

भोपाल। किसानों के पास आधार कार्ड नहीं होने के कारण फसल बीमा योजना से वंचित हुए किसानों को भी अब बीमा का लाभ मिल सकेगा. इस मामले में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से फोन पर चर्चा कर सहमति प्राप्त कर ली है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फसल बीमा के 4.5 हजार करोड़ की क्षतिपूर्ति का भुगतान करने की घोषणा कर चुके हैं.

कृषि मंत्री कमल पटेल

इसके पहले बिना आधार कार्ड वाले किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा था. जिसमें करीब 80 हजार किसान लाभ से वंचित हो रहे थे, लेकिन कृषि मंत्री कमल पटेल ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से किसानों की समस्या को लेकर चर्चा की और अब किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है.

कृषि मंत्री कमल पटेल ने फसल बीमा योजना की अवधि बढ़ाने के लिए नरेंद्र सिंह तोमर का प्रदेश के किसानों की ओर से आभार जताते हुए बताया कि इस साल अतिवर्षा से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. फसल बीमा की अवधि बढ़ाने से राज्य के किसानों को क्षतिपूर्ति मिल सकेगी.

आपको बता दें इसके पहले जिन किसानों के पास आधार कार्ड नहीं था, उन किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा था, लेकिन अब मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री के प्रयासों के बाद उन किसानों को भी फसल बीमा का लाभ मिलेगा. जिनके पास आधार कार्ड नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details