मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में आज से MSP पर रबी फसलों की खरीदी शुरू, मंडियों में नहीं दिखी कोई व्यवस्था, किसानों को मैसेज भी नही आए - एमपी में समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएंगी फसलें

मध्य प्रदेश में कृषि विभाग द्वारा वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है किया गया है. आज से MSP पर मसूर, चना और सरसों की खरीदी शुरु होगी. किसानों को समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य है, किसानों को मंडियों में फसल लाने के लिए एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी, लेकिन सोमवार को किसान मंड़ियों में परेशान होते हुए नजर आए.

Purchase of produce on support price in MP from today
एमपी में आज से समर्थन मूल्य पर उपजों की खरीदी

By

Published : Mar 21, 2022, 9:23 AM IST

Updated : Mar 23, 2022, 1:03 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में किसानों से चना, मसूर और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी आज से शुरू होगी, इसके लिये कृषि विभाग द्वारा वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया है. रबी मौसम वर्ष 2021-22 में प्राइस सपोर्ट स्कीम में प्रदेश के किसानों द्वारा उत्पादित उपज की उचित दर प्राप्त करने के लिये समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों की खरीदी का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है.

समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य

समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर और सरसों की खरीदी के लिए राज्य सरकार ने 5 फरवरी से 5 मार्च के मध्य किसानों से आवेदन माँगे थे. जिसमें गेहूं के लिए पंजीयन अवधि को बढ़ाकर 10 मार्च कर दिया गया. सरकार अब उन पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों खरीदने जा रही है. जिन्होंने इस दौरान अपना पंजीयन कराया था. सभी किसानों को समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य है, किसानों को मंडियों में फसल लाने के लिए एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी.

होली के बाद महंगाई झेल रही जनता को राहत नहीं, कभी भी बढ़ सकेत हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, पढ़िए आज के रेट

जानें इस साल चना, मसूर एवं सरसों का समर्थन मूल्य

केंद्र सरकार द्वारा प्रति वर्ष 23 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किए जाते हैं. इन मूल्यों पर ही केंद्र सरकार की एजेन्सियों के माध्यम से विभिन्न राज्य के किसानों से खरीदी की जाती है. रबी वर्ष 2022–23 का न्यूनतम समर्थन मूल्य

  • गेहूं – 2015 रूपये प्रति क्विंटल
  • चना – 5230 रूपये प्रति क्विंटल
  • मसूर – 5500 रूपये प्रति क्विंटल
  • सरसों – 5050 रूपये प्रति क्विंटल
Last Updated : Mar 23, 2022, 1:03 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details