मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Agneepath Recruitment Scheme: सेना में जवानों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरू, सीएम शिवराज से जानें किन्हें मिलेगी प्राथमिकता - भारतीय सेना

देश की तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना (Agnipath Yojna) शुरू की है. योजना को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि अग्निपथ योजना जवानों को सेना से जोड़ने की अद्भुत योजना है.

Agneepath Recruitment Scheme
अग्निपथ योजना शुरू

By

Published : Jun 16, 2022, 6:55 AM IST

भोपाल। केंद्र सरकार ने सेना में जवानों की भर्ती (Indian Army) के लिए अग्निपथ योजना (Agnipath Yojna) शुरू की है. इस योजना के जवानों को मध्य प्रदेश सरकार पुलिस भर्ती में प्राथमिकता देगी. इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan ) ने कहा कि, भारतीय सेना देश का गौरव है और देशवासियों का अभिमान है.

इन्हें मिलेगी प्राथमिकता:मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि "भारतीय सेना के जवान हमारे हीरो हैं, रोल मॉडल हैं. युवाओं को भारतीय सेना से जोड़ने, देश की सीमाओं की सुरक्षा करने और भारत माता की एकता और अखण्डता की रक्षा करने के लिए आज अग्निपथ योजना प्रारंभ की गई है. ऐसे जवान जो अग्निपथ योजना में सेवाएं दे चुके होंगे, उन्हें मध्यप्रदेश पुलिस की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी.अग्निपथ योजना जवानों को सेना से जोड़ने की अद्भुत योजना है. इस योजना से न केवल हम भारत माता की सीमाओं की रक्षा करेंगे, बल्कि 45 हजार युवाओं को देश की सेवा के साथ नौकरी भी मिलेगी."

जवानों का हवाई अभ्यास, पैराशूट के सहारे जंप का देखें वीडियो

संविदा के आधार पर होगी भर्ती:मुख्यमंत्री चौहान ने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश सेवा के लिए आगे आए. परीक्षा दें, सफल हों और देश की सीमाओं की सुरक्षा करें. अपने जीवन को सफल और सार्थक करें. ऐसे जवान जो अग्निपथ योजना में सेना में भर्ती होकर चार साल सेवा दे चुके होंगे, उनको अग्निवीर कहा जाएगा. ज्ञात हो कि देश की थल सेना, नौ सेना व वायु सेना में सैनिकों की भर्ती के लिए अग्निपथ नामक योजना की शुरूआत की गई है. इस योजना में सैनिकों की भर्ती चार साल के लिए संविदा के आधार पर होगी.

- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details