भोपाल। केंद्र सरकार ने सेना में जवानों की भर्ती (Indian Army) के लिए अग्निपथ योजना (Agnipath Yojna) शुरू की है. इस योजना के जवानों को मध्य प्रदेश सरकार पुलिस भर्ती में प्राथमिकता देगी. इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan ) ने कहा कि, भारतीय सेना देश का गौरव है और देशवासियों का अभिमान है.
इन्हें मिलेगी प्राथमिकता:मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि "भारतीय सेना के जवान हमारे हीरो हैं, रोल मॉडल हैं. युवाओं को भारतीय सेना से जोड़ने, देश की सीमाओं की सुरक्षा करने और भारत माता की एकता और अखण्डता की रक्षा करने के लिए आज अग्निपथ योजना प्रारंभ की गई है. ऐसे जवान जो अग्निपथ योजना में सेवाएं दे चुके होंगे, उन्हें मध्यप्रदेश पुलिस की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी.अग्निपथ योजना जवानों को सेना से जोड़ने की अद्भुत योजना है. इस योजना से न केवल हम भारत माता की सीमाओं की रक्षा करेंगे, बल्कि 45 हजार युवाओं को देश की सेवा के साथ नौकरी भी मिलेगी."