भोपाल।उत्तर प्रदेश में माफिया के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर चलाए जाने से आमजन में बनी बुलडोजर बाबा की छवि से विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अब मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री के नाम पर मामा बुलडोजर के होर्डिंग लगाए गए हैं. युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं के आरोपियों के ठिकानों पर चलाए जा रहे बुलडोजर के कारण अब शिवराज सिंह चौहान की छवि को बेटियों के मामा की तरह उनकी सुरक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.(bulldozer mama shivraj singh chouhan)
शहर में लगे 'बुलडोजर मामा' के होर्डिंग
भोपाल के अरेरा हिल्स क्षेत्र स्थित विधायक विश्राम गृह के एक तिराहा पर मामा बुलडोजर के होर्डिंग लगाए गए हैं, इसमें लिखा है कि बहन-बेटियों की इज्जत से जिसने किया खिलवाड़, बुलडोजर पहुंचेगा उसके द्वार. इस होर्डिंग में बेटियों की सुरक्षा का संदेश है कि बेटियों की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा. बुलडोजर से एक मकान को गिराते हुए दिखाए जाने के साथ शिवराज सिंह चौहान के चेतावनी भरे अंदाज की बड़़ी तस्वीर लगाई गई है. इसी के साथ यह होर्डिंग भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने लगवाया है.
श्योपुर में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर से जमींदोज किए गए मकान
श्योपुर और सिवनी, रायसेन में चला है बुलडोजर
गैंगरेप और रेप की श्योपुर और सि्वनी की दो घटनाओं में दो दिन के भीतर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर आरोपियों के ठिकानों को नष्ट किया है. श्योपुर में जहां आरोपियों के सरकारी कब्जे कर बनाए गए मकान को गिराया गया और सरकारी जमीन पर लगाई गई फसल को बुलडोजर से नष्ट किया गया है तो वहीं, सिवनी में भी कमोबेश ऐसी ही कार्रवाई आज की गई है. रायसेन, सिलवानी के खिमरिया पौड़ी गांव में होली के दिन हुए खूनी संघर्ष के मामले में भी आरोपियों के मकान दुकान को बुलडोजर से ढ़हा दिया गया है.
राम मय हुआ मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश में भी अब यूपी की तर्ज पर राम-राम के नारे गूंज रहे हैं. चार राज्यों में भाजपा (Assembly Election Results 2022) को मिली जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जय श्री राम के नारे लगाए. इससे पहले सीएम भारत माता की जय के नारे लगाते हुए ही दिखाई देते थे. सीएम शिवराज ने पीएम नरेंद्र मोदी को अद्भुत पुरुष बताते हुए उन्हें जीत का श्रेय दिया. उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने कामों को ठीक से जनता तक क्रियान्वित किया.
सीएम शिवराज का आवाहन, 2023 की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता
यूपी सहित चार राज्यों में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2023 की तैयारी में जुट जाएं. जिस तरह से यूपी में उम्मीद से ज्यादा सीटें बीजेपी को मिली उस लिहाज से प्रदेश भाजपा और शिवराज राम मय दिखाई दे रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण सरकार के बजट में दिखा, जहां भगवान श्रीराम का नाम लेकर बजट की शुरुआत की गई. इसके अलावा, सिर पर भगवा रंग की पगड़ी एवं गमछा पहनकर तथा तिलक लगाकर आये एक मंत्री ने भी सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
हार्ड हिंदुत्व की तरफ मध्यप्रदेश बीजेपी
उत्तर प्रदेश की तरह ही इस बार प्रदेश की बीजेपी भी हार्डकोर हिंदुत्व की तरफ बढ़ रही है. अभी तक सीएम शिवराज को पोलाइट नेता माना जाता है, लेकिन योगी की जीत के बाद सीएम शिवराज भी राम-राम गा रहे हैं. एक वक्त वह था जब नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री रहते हुए टोपी पहनने से इंकार कर दिया था, तो वहीं भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ईद के दिन टोपी पहन कर बीजेपी खेमे को चौंका दिया था.
(CM Shivraj congratulates bjp on victory)
महिला अपराधों में अव्वल श्रेणी में मध्य प्रदेश
2020 में राजस्थान और यूपी के बाद मध्यप्रदेश महिलाओं से बलात्कार के मामले में 2339 के आंकड़े के साथ तीसरे नंबर पर था, लेकिन मामलों में सज़ा सिर्फ 33.8 फीसद हुई. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार राज्य में हर रोज 6 महिलाएं बलात्कार की शिकार हो रही हैं. प्रदेश में महिलाओं ने अलग-अलग अपराध से जुड़े 25640 मामले दर्ज कराए, हालांकि बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की मंशा साफ है कि वह राज्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे. एमपी में महिलाओं को पूरी सुरक्षा देना चाहते हैं, मामा अपराधियों पर बुलडोजर चलाएंगे. लेकिन बावजूद इसके कांग्रेस-बीजेपी के बीच कानूनी लड़ाई की वजह से आयोग को मिलने वाली महिलाओं की शिकायतें सुनने के लिए जनवरी 2019 के बाद महिला आयोग के सदस्यों की संयुक्त बैंच तक नहीं बैठी है. आयोग में औसतन हर साल 3000 शिकायतें आती हैं. आयोग में 15000 से ज्यादा अर्जियां लंबित हैं.
अपराधियों की सख्त CM शिवराज
मध्यप्रदेश में माफिया (Mafia in MP) और बदमाशों पर सरकार की नजर टेढ़ी होते ही उनका बुरा वक्त आ गया है. शिवराज सरकार ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित कई जिलों में माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. जिसमें करोड़ों रुपए की करीब 2 हजार हेक्टेयर जमीन भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई है. सरकार ने इस जमीन को गरीबों के लिए आवास बनाए जाने और सार्वजनिक उपयोग में लाए जाने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj singh chouhan) ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं. राज्य सरकार ने यह निर्णय इसलिए लिया है, ताकि माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर फिर अवैध कब्जा न हो सके.
करीब 1500 भू-माफिया पर हुई कार्रवाई
राज्य में भले ही पिछले कुछ दिनों से माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन यह सिलसिला पिछले लगभग 2 साल से चल रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर माफिया और अतिक्रमण (Encroachment in MP) के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के साथ अपराधियों को आर्थिक रूप से भी कड़ी चोट पहुंचाई जा रही है. इस दौरान अपराध में संलिप्तता सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई के साथ उसकी अवैध संपत्ति को भी छुड़ाया जा रहा है और अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.
मुक्त कराई गए 2 हजार हेक्टेयर भूमि
माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रदेश भर में 2 हजार हेक्टेयर के करीब भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है. मुक्त कराई गई इस भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य करीब साढ़े 8 हजार करोड़ रुपये है. इसके अलावा रेत माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 5281 केस दर्ज किए गए हैं. इनसे 25 करोड़ रुपये का रेत जब्त किया गया है और पांच हजार ट्रैक्टर-ट्राॅली, डंपर और ट्रक जब्त किए हैं.