भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को भविष्य का नेता मानते हुए कहते कि राहुल गांधी के उनके भोलेपन को जनता प्रभावित होगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने न्यूज एजेंसी से कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर चल रही चर्चाओ के बीच कहा, "राहुल गांधी अब कांग्रेस को दिशा दे रहे हैं, कोई उनके बारे में कुछ भी कहे, मगर कोई नहीं कहता कि वे शैतान है, कोई नहीं कहता कि वे भ्रष्ट है. उनके भोलेपन से जनता प्रभावित होगी. शैतान से जनता प्रभावित नहीं होती."
पिछले दिनों चुनाव के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा था कि कांग्रेस आने वाले समय में भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकती. इस सवाल पर कमलनाथ का कहना है कि, यह प्रशांत किशोर के विचार हैं, उनसे मैं सहमत नहीं हूं.
तीन सीटों पर हार के बाद 'नाथ' का नया दांव, राहुल गांधी के भोलेपन से जनता प्रभावित होगी - परिवारवाद का आरोप
एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को भविष्य का नेता मानते हुए कहा कि उनके भोलेपन से जनता प्रभावित होगी. इंदिरा गांधी के दौर की कांग्रेस और वर्तमान कांग्रेस को लेकर पूछे गए सवाल पर कमलनाथ का कहना है कि , "उस समय और आज की कांग्रेस में अंतर है क्योंकि उस समय का दौर कुछ और था, उस समय की चुनौतियां कुछ और थी. आज दूसरा समय है और चुनौतियां कुछ और हैं.
उस समय और आज की कांग्रेस में अंतर है: कमलनाथ
कांग्रेस की राजनीति में कमलनाथ को इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा माना जाता रहा है. इंदिरा गांधी के दौर की कांग्रेस और वर्तमान कांग्रेस को लेकर पूछे गए सवाल पर कमलनाथ का कहना है कि , "उस समय और आज की कांग्रेस में अंतर है क्योंकि उस समय का दौर कुछ और था, उस समय की चुनौतियां कुछ और थी. आज दूसरा समय है और चुनौतियां कुछ और हैं. इंदिरा जी ने जब कांग्रेस संभाली थी उस समय उन्होंने नारा दिया था गरीबी हटाओ और उस दिशा में हम चल रहे थे. गरीबी हटाओ आज भी सामायिक है."
भाजपा हमेशा कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाती रहती है. परिवारवाद को लेकर कमलनाथ का कहना है कि, "यह बात सही है कि राजनीति में पीढ़ी का हस्तांतरण होना चाहिए, मगर यह भी सही है कि यह धक्का देकर नहीं होता, यह प्राकृतिक होता है. अब कोई कहे परिवारवाद. अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश थे, उनका बेटा बना राष्ट्रपति. ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं, यह नहीं है कि केवल अपने परिवार के कारण बना."
इनपुट - आईएएनएस