भोपाल| बेटे की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. कांग्रेस ने पटेल से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है. पुलिस ने उनके बेटे प्रबल पटेल समेत सात लोगों को गोली चलाने और जान से मारने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने गाली-गलौज कर मारपीट करने और हत्या की कोशिश करने के मामले में 12 नामजद और 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार
अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर पलटवार किया है कांग्रेस का कहना है कि जो लोग बार-बार कानून की दुहाई देते हैं, आज वही लोग खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं.कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता आशा जैन का कहना है कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे और भतीजे ने जो कृत्य किया है इससे साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी और बीजेपी के मंत्रियों के बच्चे किस तरह से प्रदेश में आतंक का पर्याय बन चुके हैं यह लोग आज कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्री को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.