भोपाल।कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा भी कर दी है. संक्रमण को रोकने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी इससे अभी कोई राहत देखने को नहीं मिल रही है. हालांकि उम्मीद है कि लॉकडाउन से कुछ राहत मिलें. एक ओर जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या रूकने का नाम ही नहीं ले रही है, वहीं दूसरी ओर इससे मरने वालों के भी तादाद कुछ कम नहीं हैं. राजधानी के बिलखिरिया थाना में पदस्थ एक 32 वर्षीय सिपाही की मौत की खबर सामने आई है. वे कोरोना से उबर चुके थे, लेकिन लागातार बिगड़ती उनकी स्वास्थ्य हालात ने उन्हें जिंदगी की जंग में हरा दिया.
कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव के बावजूद भी बिगड़ते गए हालात
बिलखिरिया थाना में पदस्थ सिपाही की बीते रात इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. सिपाही सुरेश विश्वकर्मा 32 वर्ष के थे और 2 महीने से उनका इलाज चल रहा था. पहले वो कोरोना पॉजिटिव आए फिर बाद में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव भी हो गई थी. इस बीच उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई. इसे देख फिर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोमवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
बेचमेट साथियों ने की थी मदद