भोपाल। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के पॉलिटिकल ड्रामा के बाद रविवार को सीएम शिवराज (digvijay meeting with cm shivraj in bhopal) ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद थे. मुलाकात के बाद दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. जहां उन्होंने भाजपा को घेरा. उन्होंने सीएम शिवराज के आरोप को झूठा करार दिया.
सीएम से मुलाकात पर क्या बोले दिग्विजय
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज ने झूठ बोला कि मैंने मुलाकात का समय नहीं मांगा. मैंने उन्हें कई बार पत्र लिखे, लेकिन जब अधिकारी ही उन्हें सूचित नहीं करते तो मैं क्या करूं. मुझे समय मिला. हम 21 को मुलाकात करने जा रहे थे. उस मुलाकात को कैंसिल कर दिया गया. फिर अधिकारी मनीष रस्तोगी ने फोन पर 23 तारीख को मिलने की सूचना दी. उसके बाद हमारी मुलाकात हो पाई है. हम सीएम शिवराज से किसानों और डूब प्रभावित इलाकों को लेकर मिलना चाह रहे थे.
सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर अर्पित किये फूल
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalnath press conference in bhopal) और दिग्विजय सिंह ने भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. दिग्विजय सिंह ने कहा कि नेताजी का नेतृत्व और उनका व्यक्तित्व अदभुत था. आजादी की लड़ाई में उनका योगदान अग्रणी था. उनके बताए रास्ते पर चलकर लोकतंत्र पर विश्वास न रखने वालों के खिलाफ आवाज उठाएं. जैसे ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ी, वैसे ही बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लड़ें. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा कांग्रेस के लोगों को डराया जा रहा है.