भोपाल। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल और डीज़ल (Petrol- Diesel) पर एक्साइज ड्यूटी घटाने (Reduce Excise Duty) के बाद प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी पेट्रोल-डीज़ल पर वैट (VAT) और अतिरिक्त कर कम कर दिया है. शिवराज सरकार ने प्रदेश की जनता को और राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वेट 4 फीसदी घटा दिया है. नई दर 4 नवंबर आधी रात से लागू हो जाएगी. प्रदेश में अब प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग रु 107 और डीजल की कीमत लगभग रु 91 हो जायेगी. इस प्रकार पेट्रोल की कीमत में कुल रु12 की तथा डीजल की कीमत में कुल रु 17 की कमी होगी.
केन्द्र सरकार के फैसले के बाद सीएम का ऐलान
दरअसल, पेट्रोल-डीज़ल की लगातार बढ़ रही कीमतों को देखते हुए केन्द्र की मोदी सरकार ने जनता को राहत देते हुए कीमतों में कमी की है. केन्द्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीज़ल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है. इसके बाद नई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं. केन्द्र सरकार ने राज्यों से भी वैट कम करने की अपील की है. इसके बाद प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी पेट्रोल-डीज़ल से वैट घटाने का ऐलान किया है.
भोपाल में 107 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल, डीज़ल 91 रुपये
शिवराज सरकार ने प्रदेश की जनता को और राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वेट की दरों में 4 नवंबर आधी रात से वैट कम कर दिया है. प्रदेश में अब प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग रु 107 और डीजल की कीमत लगभग रु 91 हो जायेगी. इस प्रकार पेट्रोल की कीमत में कुल रु12 की तथा डीजल की कीमत में कुल रु 17 की कमी होगी. पेट्रोल डीजल के नए दाम आज रात से लागू हो जाएंगे.
केंद्र के बाद इन राज्यों ने भी कम किए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स
BJP शासित 9 राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल
असम, त्रिपुरा, मणिपुर ने पेट्रोल और डीजल पर सात-सात रूपये घटाए जिससे पेट्रोल 12 रूपये और डीजल 17 रूपये सस्ता हो गया. गुजरात, कर्नाटक, गोवा भी इसी राह पर चले. पेट्रोल और डीजल पर सात-सात रुपये की कमी से यहां भी पेट्रोल 12 रूपये और डीजल 17 रूपये सस्ता हो गया. पर उत्तराखंड सरकार ने पेट्रोल पर 2 रूपये वैट घटाया लेकिन डीजल पर कोई राहत नहीं दी. नतीजा पेट्रोल 7 रूपये सस्ता हुआ तो डीजल 10 रूपये. बिहार सरकार ने भी 1.30 पैसे पेट्रोल से वैट कम किया जबकि डीजल से 1 रूपये 90 पैसे.