मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पचमढ़ी में होगी शिवराज कैबिनेट की बैठक, कांग्रेस ने बताया फिजूलखर्ची कहा-कर्ज लेकर घी पी रही है सरकार - सीएम शिवराज से साथ 30 कैबिनेट सहयोगी बैठक में शामिल

MP की शिवराज सरकार की मंत्रिमंडल बैठक 26-27 मार्च को पचमढ़ी में आयोजित होगी, जिसमें प्रदेश के विकास के साथ ही मंत्रिमंडल राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाओं पर मंथन करेगा. सीएम शिवराज से साथ ही उनके 30 कैबिनेट सहयोगी भी बैठक में शामिल होंगे.

MP cabinet meeting in Pachmarhi after budget
बजट के बाद पचमढ़ी में एमपी कैबिनेट बैठक

By

Published : Mar 21, 2022, 11:59 AM IST

Updated : Mar 21, 2022, 6:06 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के नर्मदापुरम के लोकप्रिय हिल स्टेशन पचमढ़ी में दो दिवसीय कैबिनेट की बैठक करेंगे.बैठक 26-27 मार्च को होगी. आमतौर पर, कैबिनेट की बैठक सीएम हाउस या फिर सचिवालय में आयोजित की जाती , लेकिन बजट के बाद की कैबिनेट की बड़ी बैठक राजधानी से बाहर हिल स्टेशन पचमढ़ी में होगी. कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाते हुए फिजूलखर्ची बताया है. कांग्रेस का आरोप है कि बैठक में तकरीबन 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे. कर्ज में डूबी हुई सरकार की यह फिजूलखर्ची, कर्ज लेकर घी पीने वाली आदत के जैसी है.

प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने पर रणनीति
बैठक के एजेंडे के मुताबिक बैठक मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के मुद्दे पर होगी. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाना मुख्यमंत्री चौहान और उनके कैबिनेट मंत्रियों का नारा रहा है. राज्य के बाहर कैबिनेट की बैठक होने पर एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. क्योंकि इस तरह की बैठकें पहले भी भोपाल के अलावा अन्य जगहों पर भी होती थीं.

मुख्यमंत्री के साथ बैठक में शामिल होंगे 30 कैबिनेट सहयोगी
कार्यक्रम के मुताबित मुख्यमंत्री अपने 30 कैबिनेट सहयोगियों के साथ शुक्रवार की शाम बस से पचमढ़ी के लिए रवाना होंगे. वे 27 मार्च को भोपाल लौटेंगे, पचमढ़ी में सीएम चौहान व अन्य कैबिनेट सदस्य राज्य पर्यटन विभाग द्वारा संचालित होटल में ठहरेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि बैठक के दौरान राज्य को कैसे आत्मनिर्भर बनाया जाए, इस पर बातचीत होगी. मुख्यमंत्री चौहान के मंत्रियों के साथ आमने-सामने बातचीत करने की भी संभावना है.

कांग्रेस ने उठाए सवाल, बताया फिजूलखर्ची
करीब 3 लाख करोड़ के कर्ज में डूबी मध्यप्रदेश सरकार विकास पर मंथन के लिए 3 दिन हिल स्टेशन पचमढ़ी पर बिताएंगी. सरकार के इस तीन दिन के आयोजन पर तकरीबन 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे. कांग्रेस ने सरकार के इस आयोजन को फिजूलखर्जी बताते हुए कड़ा ऐतराज जताया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि क्या भोपाल में कांटे लगे हैं, जो सरकार को रणनीति बनाने पचमढ़ी जाना पड़ रहा है.

इस साल 3 लाख करोड़ के पार हो जाएगा एमपी पर कर्ज
प्रदेश पर कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है. मौजूदा स्थिति के अनुसार

- मार्च 2022 में मध्यप्रदेश पर कर्ज बढ़कर 2 लाख 95 हजार 532 करोड़ होने का अनुमान लगाया गया है.

- विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में मध्यप्रदेश पर कर्ज बढ़कर 3 लाख 35 हजार करोड़ के आसपास पहुंच जाएगा.

- इस कर्ज को चुकाने के लिए सरकार को 2020-21 में लिए गए कर्ज का ब्याज ही 15 हजार 917 करोड रुपए चुकाना पड़ा है, जबकि साल 2021-22 में सरकार को कर्ज का ब्याज 20 हजार 40 करोड़ रुपए भरना होगा.

- विधानसभा में कांग्रेस ने इसको लेकर सवाल उठाया था. पूर्व वित्त मंत्री तरूण भनोट ने पूछा था कि प्रदेश के 2022-23 के बजट में सरकार के तमाम आय के स्रोत्र के बाद भी 1.50 लाख करोड़ की भरपाई सरकार कैसे करेगी.

उधार लेकर घी पी रही सरकार- कांग्रेस
कांग्रेस नेताओं के मुताबिक कैबिनेट मीटिंग के दौरान तमाम मंत्रियों के अलावा, मंत्री का स्टॉफ, अधिकारी और उनकी तमाम गाड़ियां पहुंचती हैं. इस तरह कुल मिलाकर करीबन डेढ़ हजार लोग कैबिनेट में पहुंचते हैं. इनके रूकने, खाने-पीने, वाहन, बैठक व्यवस्था आदि पर करीब 3 करोड़ रुपए का खर्च आता है. इस आयोजन को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने भी सरकार पर तीखा हमला बोला है. पटवारी ने कहा कि सरकार कर्ज लेकर गाड़ियां खरीद रही है, नया प्लेन खरीदा जा रहा है और अब सरकार पचमढ़ी की यात्रा पर जा रही है.उन्होंने इसे सरकार की कर्ज लेकर घी पीने की नीति बताया है.

इनपुट - आईएएनएस

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मंत्रिमंडल बैठक 26-27 मार्च को पचमढ़ी में होगी आयोजित, महत्वपूर्ण योजनाओं और विषयों पर होंगे सत्र

Last Updated : Mar 21, 2022, 6:06 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details