मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

संदिग्ध हालत में मिली बैरसिया कोर्ट के ADPO की लाश

होशंगाबाद के सिवनी मालवा की तवा कॉलोनी में भोपाल के बैरसिया कोर्ट में पदस्थ ADPO की लाश संदिग्ध हालत मे मिली है.

ADPO of Barrasia court ded body found in suspicious condition in sivani malwa
ADPO विनोद परते की मौत

By

Published : Jan 10, 2021, 5:36 PM IST

होशंगाबाद।भोपाल की बैरसिया कोर्ट में पदस्थ ADPO विनोद परते की लाश संदिग्ध हालत में होशंगाबाद के सिवनी मालवा में मिली है. लाश शिवनी मालवा में स्थित तवा कॉलोनी में मिली है. मामले की सूचना के बाद एसडीओपी सौम्या अग्रवाल के साथ पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची और लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा.

SDOP सौम्या अग्रवाल

रिस्तेदार के आने पर हुई घटना की जानकारी

घटना सामने आने के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के जानकारी तब लगी जब विनोद परते का कोई रिस्तेदार उनसे मिलने के लिए घर पहुंचा और दरवाजा आधा खुला पाया. आवाज देने पर भी जब कोई बाहर नहीं आया तो उसने घर के भीतर जाकर देखा, तो एडीपीओ को मृत अवस्था में पड़े हुए थे. उसने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

घर में नहीं था परिवार

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और एफएसएल ती टीम ने शव और घर का गहन निरीक्षण किया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बैकुंठ रथ से डॉ भीमराव अंबेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. बता दें एडीपीओ विनोद परते अपने परिवार के साथ यहां रहते थे. लेकिन इन दिनों उनका परिवार महाराष्ट्र के अलीबाग गया हुआ है.

परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है. परिवार के आने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. SDOP सौम्या अग्रवाल ने बताया की एडीपीओ विनोद परते के किसी रिश्तेदार के द्वारा थाने पर आकर सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव की जांच कराई है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का कारण पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details