होशंगाबाद।भोपाल की बैरसिया कोर्ट में पदस्थ ADPO विनोद परते की लाश संदिग्ध हालत में होशंगाबाद के सिवनी मालवा में मिली है. लाश शिवनी मालवा में स्थित तवा कॉलोनी में मिली है. मामले की सूचना के बाद एसडीओपी सौम्या अग्रवाल के साथ पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची और लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा.
रिस्तेदार के आने पर हुई घटना की जानकारी
घटना सामने आने के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के जानकारी तब लगी जब विनोद परते का कोई रिस्तेदार उनसे मिलने के लिए घर पहुंचा और दरवाजा आधा खुला पाया. आवाज देने पर भी जब कोई बाहर नहीं आया तो उसने घर के भीतर जाकर देखा, तो एडीपीओ को मृत अवस्था में पड़े हुए थे. उसने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.