मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Adopt an anganwadi campaign: ठेला लेकर सड़कों पर उतरे शिवराज, देखते ही देखते सीएम के ठेले पर लग गया गिफ्ट्स और खिलौनों का अंबार - आंगनवाड़ी बच्चों के लिए खिलौने एकत्रित

एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आंगनबाड़ी (Mama Ki Aaganwadi) के बच्चों के लिए खिलौने जुटाने के लिए हाथ ठेला लेकर राजधानी भोपाल की सड़कों पर निकले. इस अभियान को लोगों का जमकर समर्थन मिला. देखते ही देखते सीएम के ठेले पर गिफ्ट्स और खिलौनों का अंबार लग गया. सीएम के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूर रहे. (Adopt an anganwadi campaign) (CM Shivraj with Hand cart)

Adopt an anganwadi campaign
एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान

By

Published : May 25, 2022, 9:06 AM IST

भोपाल।आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए ​खिलौने इकठ्ठा करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल में हाथ ठेला लेकर निकले (CM Shivraj with Hand cart). मुख्यमंत्री ने अपने इस अभियान की शुरुआत अशोका गार्डन से की. उन्होंने शहर में घूमने के दौरान बच्चों के लिए खिलौने दान करने की लोगों से अपील की. बड़ी संख्या में लोगों ने खिलौने और बच्चों की जरूरत की दूसरी चीजें गिफ्ट कीं. खिलौने और किताबों के साथ-साथ लोगों ने अन्य जरूरी चीजें भी सीएम के ठेले पर रखीं. इस अभियान का लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. सीएम शिवराज की इस नेक पहल को खासी सराहना मिल रही है. अभियान को देश की तमाम हस्तियोंं ने समर्थन दिया है. (Mama Ki Aaganwadi)

आंगनवाड़ी बच्चों के लिए खिलौने लेने ठेला लेकर निकले सीएम शिवराज

लोगों का प्यार देख अभिभूत हुए सीएम:मुख्यमंत्री चौहान ने आंगनबाड़ियों के बच्चों के लिए जन-सहयोग से सामग्री एकत्रीकरण के अभियान के शुभारंभ के अवसर पर शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर इस अभियान की सफलता के लिए प्रार्थना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सबका यह प्रेम और स्नेह ही मेरे जीवन की अक्षय पूंजी है, इसी से मुझे जनसेवा के लिए अभूतपूर्व प्रेरणा की प्राप्ति होती है. मेरे प्रदेश के भाई-बहनों और बच्चों के चेहरे पर अक्षय मुस्कुराहट रहे, यही मेरा ध्येय है. चौहान ने कहा कि आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए सामग्री एकत्रीकरण अभियान में लोगों का स्नेह, प्यार और सहयोग की भावना देखकर मन अभिभूत है. यही प्रेम और अपनापन तो मध्यप्रदेश की शक्ति है, मेरे भाई-बहनों, आपका हृदय से अभिंनदन करता हूं.

एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान को मिला जनता का समर्थन

खिलौनों में छिपी आंगनबाड़ी के बच्चों की मुस्कान: प्रदेश के मुखिया चौहान ने यह भी कहा कि माताओं-बहनों में रचनात्मकता और सृजन तो कूट-कूटकर भरा होता है, मेरी माताओं-बहनों ने आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए घर की मुंडेरों से ही खिलौने भेंट कर दिये. दूसरों को सुख देने का यह पवित्र भाव ही मनुष्य को श्रेष्ठ बनाता है, माताओं-बहनों को प्रणाम. उन्होंने कहा कि इन ढेर सारे खिलौनों में आंगनबाड़ी के बच्चों की मुस्कान छिपी है, हर बच्चा मुस्कुराये, यही मेरा प्रयास है. सीएम चौहान ने यह भी कहा कि, हे मां, शक्ति दो कि इस पवित्र संकल्प को भी सिद्ध कर अपने बच्चों के चेहरे पर अमिट मुस्कान बिखेर सकूं. आरंभ सुखद है और ध्येय प्राप्ति तक यह अविराम जारी रहे, यही प्रार्थना.

सीएम ने अभिनेता अक्षय कुमार का दिया धन्यवाद:अभिनेता अक्षय कुमार का आभार व्यक्त करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि आंगनबाड़ी के इस अभियान के लिए एक करोड़ रुपया देने और 50 आंगनबाड़ियों को गोद लेने का संकल्प व्यक्त किया है. मैं उनके इस निर्णय के लिए मध्यप्रदेश की ओर से आभार व्यक्त करता हूं. अक्षय कुमार और कवि और राजनेता कुमार विश्वास ने भी मुख्यमंत्री की इस कार्य की तारीफ की है.

क्या है योजना:इस योजना के मुताबिक विधायक, मंत्री, पूर्व महापौर सहित तमाम जनप्रतिनिधि जैसे सक्षम लोग एक-एक आंगनबाड़ी गोद लेंगे. मध्य प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए खिलौने मिल सकें, इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री ने यह अनूठा कदम उठाया है जिसमें वह हाथ ठेला लेकर खिलौने जुटाने निकले. मुख्यमंत्री चौहान ने आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों से आमजन को जोड़ने के मकसद से विशेष अभियान चलाने का मन बनाया है.

Mama Ki Aaganwadi: आंगनबाड़ी को गोद लेने का अभियान, सीएम शिवराज ने सड़कों पर उतरकर हाथ ठेला लेकर ढूंढी बच्चों की मुस्कान

खिलौने खरीदने का मकसद:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कहना है कि, सरकार और पोषण आहार एक पक्ष है लेकिन जनभागीदारी जुटाना और लोगों के मन में यह तड़प पैदा करना कि, हमारे बच्चे कुपोषित नहीं रहेंगे, यह दूसरा पक्ष है. कई जगह खिलौनों की जरूरत है. अपनी आगामी योजना का जिक्र करते मुख्यमंत्री ने कहा मैं खुद हाथ ठेला लेकर निकला हूं, इससे अवेयरनेस क्रिएट होगी और लोग इससे जुड़ने का प्रयास करेंगे.

कांग्रेस ने बताया नौटंकी:सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान बच्चों को लेकर हमेशा ही गंभीर रहे हैं. प्रदेश में उनकी छवि सीएम होने के साथ साथ मामा की भी है. प्रदेश के बेटा बेटी उन्हें मामा कहकर बुलाते हैं. इस बार शिवराज ने आंगनबाड़ियों की दशा सुधारने के लिए अभियान चलाने की घोषणा की. एक तरफ जहां उनका कई लोगों ने समर्थन किया वहीं कांग्रेस ने इसे नौटंकी करार दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को सुर्खियों में आने के लिए कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित करना ही है.

(Adopt an anganwadi campaign) (CM Shivraj singh started adopt an anganwadi campaign) (CM Shivraj with Hand cart) (Adopt an Anganwadi campaign got support)

ABOUT THE AUTHOR

...view details