भोपाल।आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने इकठ्ठा करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल में हाथ ठेला लेकर निकले (CM Shivraj with Hand cart). मुख्यमंत्री ने अपने इस अभियान की शुरुआत अशोका गार्डन से की. उन्होंने शहर में घूमने के दौरान बच्चों के लिए खिलौने दान करने की लोगों से अपील की. बड़ी संख्या में लोगों ने खिलौने और बच्चों की जरूरत की दूसरी चीजें गिफ्ट कीं. खिलौने और किताबों के साथ-साथ लोगों ने अन्य जरूरी चीजें भी सीएम के ठेले पर रखीं. इस अभियान का लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. सीएम शिवराज की इस नेक पहल को खासी सराहना मिल रही है. अभियान को देश की तमाम हस्तियोंं ने समर्थन दिया है. (Mama Ki Aaganwadi)
लोगों का प्यार देख अभिभूत हुए सीएम:मुख्यमंत्री चौहान ने आंगनबाड़ियों के बच्चों के लिए जन-सहयोग से सामग्री एकत्रीकरण के अभियान के शुभारंभ के अवसर पर शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर इस अभियान की सफलता के लिए प्रार्थना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सबका यह प्रेम और स्नेह ही मेरे जीवन की अक्षय पूंजी है, इसी से मुझे जनसेवा के लिए अभूतपूर्व प्रेरणा की प्राप्ति होती है. मेरे प्रदेश के भाई-बहनों और बच्चों के चेहरे पर अक्षय मुस्कुराहट रहे, यही मेरा ध्येय है. चौहान ने कहा कि आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए सामग्री एकत्रीकरण अभियान में लोगों का स्नेह, प्यार और सहयोग की भावना देखकर मन अभिभूत है. यही प्रेम और अपनापन तो मध्यप्रदेश की शक्ति है, मेरे भाई-बहनों, आपका हृदय से अभिंनदन करता हूं.
खिलौनों में छिपी आंगनबाड़ी के बच्चों की मुस्कान: प्रदेश के मुखिया चौहान ने यह भी कहा कि माताओं-बहनों में रचनात्मकता और सृजन तो कूट-कूटकर भरा होता है, मेरी माताओं-बहनों ने आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए घर की मुंडेरों से ही खिलौने भेंट कर दिये. दूसरों को सुख देने का यह पवित्र भाव ही मनुष्य को श्रेष्ठ बनाता है, माताओं-बहनों को प्रणाम. उन्होंने कहा कि इन ढेर सारे खिलौनों में आंगनबाड़ी के बच्चों की मुस्कान छिपी है, हर बच्चा मुस्कुराये, यही मेरा प्रयास है. सीएम चौहान ने यह भी कहा कि, हे मां, शक्ति दो कि इस पवित्र संकल्प को भी सिद्ध कर अपने बच्चों के चेहरे पर अमिट मुस्कान बिखेर सकूं. आरंभ सुखद है और ध्येय प्राप्ति तक यह अविराम जारी रहे, यही प्रार्थना.
सीएम ने अभिनेता अक्षय कुमार का दिया धन्यवाद:अभिनेता अक्षय कुमार का आभार व्यक्त करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि आंगनबाड़ी के इस अभियान के लिए एक करोड़ रुपया देने और 50 आंगनबाड़ियों को गोद लेने का संकल्प व्यक्त किया है. मैं उनके इस निर्णय के लिए मध्यप्रदेश की ओर से आभार व्यक्त करता हूं. अक्षय कुमार और कवि और राजनेता कुमार विश्वास ने भी मुख्यमंत्री की इस कार्य की तारीफ की है.