मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Actor Govinda visit Bhopal भोपाल आ रहे हैं फिल्म स्टार गोविंदा, मटकी फोड़ कार्यक्रम में होंगे शामिल - मटकी फोड़ कार्यक्रम भोपाल

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा शनिवार 20 अगस्त को भोपाल आ रहे हैं. वे यहां होने वाली मटकी फोड प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. यह आयोजन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किया जा रहा है. पिछले 17 साल से भोपाल में यह आयोजन किया जा रहा है.Actor Govinda visit Bhopal, Actor Participated in Matki burst program

Actor Govinda visit Bhopal
अभिनेता गोविंदा का भोपाल दौरा

By

Published : Aug 19, 2022, 10:51 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में जन्माष्टमी के मौके पर करोंद चौराहे पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. इस बार यहां फिल्म स्टार गोविंदा के आने की वजह से यह भीड़ और भी अधिक बढ़ सकती है. भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार के लिए ट्रैफिक डाइवर्ट प्लान जारी किया है. इससे आम नागरिकों को और वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. (Actor Govinda visit Bhopal) (Actor Participated in Matki burst program)

भोपाल यातायात व्यवस्था में बदलाव

अभिनेता गोविंदा का भोपाल दौरा:शनिवार को करोंद चौराहा पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में फेमस एक्टर गोविन्दा भी प्रस्तुति देंगे. इस कार्यक्रम में कई वीआईपी के साथ ही हजारों की तादात में भक्त एकत्रित होंगें. कार्यक्रम स्थल करोंद चौराहा मुख्य मार्ग पर होना है. इसकी तैयारी के लिए शुक्रवार शाम से ही एक मार्ग बंद कर दिया गया था. इसकी वजह से करोंद चौराहा से गांधीनगर तक भारी गाडियों और बस का आवागमन प्रतिबंधित हो गया है. शनिवार सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की शुरूआत होगी. मटकी फोड़ आयोजन के चलते करोंद चौराहे से अब्बास नगर तिराहा तक रोड पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. इस दौरान यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी, (Bhopal Traffic System Changes)

Janmashtami 2022 ग्वालियर में 100 करोड़ के आभूषणों से सजे राधा और कृष्ण, झांकी देखने के लिए भक्तों की लाइन

1. मिनॉल, अयोध्यानगर की ओर से एयरपोर्ट, गांधीनगर की ओर जाने वाले बड़े वाहन भानपुर रोटरी से बेस्टप्राईज करोंद की ओर नहीं जा सकेंगें. ये वाहन भानपुर रोटरी से विदिशा रोड, चौपडाकला गांव, चौपडा बायपास, लाम्बाखेडा बायपास, मीना चौराहा, अब्बासनगर होकर गांधीनगर या एयरपोर्ट की ओर जा सकेंगें.

2. मिनॉल अयोध्यानगर की ओर से एयरपोर्ट, गांधीनगर की ओर जाने वाले छोटे हल्के वाहन बेस्टप्राईज तिराहे से आगे करोंद की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन बेस्टप्राईज, कृषि उपज मण्डी, जे.पी.नगर तिराहा, डीआईजी बंगला चौराहा, भोपाल टॉकिज चौराहा, रॉयल मार्केट, लालघाटी से गांधीनगर की ओर जा सकेंगें. अथवा बेस्ट प्राईज से मिततल कॉलेज, इस्लाम नगर जोड, लाम्बाखेडा चौराहा, अचारपुरा चौराहा, अब्बास नगर गांधी नगर होकर एयरपोर्ट की ओर जा सकेगें.

3. गांधीनगर, अब्बासनगर से करोंद, भानपुर, अयोध्यानगर की ओर जाने वाले भारी व बड़े वाहन अब्बासनगर तिराहे से आगे करोंद की ओर नहीं जा सकेंगें, ये वाहन अब्बासनगर, मीना चौराहा, लाम्बाखेडा चौराहा, चौपडा बायपास, भानपुर होकर आगे की ओर जा सकेंगे.

4. गांधीनगर से करोंद, भानपुर, अयोध्यानगर की ओर जाने वाले हल्के छोटे वाहन भी अब्बासनगर तिराहे से आगे करोंद की ओर नहीं जा सकेंगें. ये वाहन भी गांधीनगर से नरसिंहगढ तिराहा, लालघाटी, रॉयल मार्केट भोपाल टॉकिज, जे. पी. नगर, छोला अण्डर ब्रिज होकर भानपुर की ओर जा सकेंगें अथवा अब्बास नगर तिराहा से अचारपुरा चौराहा, लाम्बाखेडा चौराहा, इस्लामनगर तिराहा से मिततल कॉलेज रोड होकर बेस्ट प्राईज की ओर जा सकेगें.

5. लाम्बाखेडा बैरसिया से करोंद चौराहा, नादरा बस स्टैण्ड की ओर आने वाले यात्री वाहन करोंद चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगें, ये वाहन लाम्बाखेडा चौराहा, चौपडा बायपास चौराहा से भानपुर ब्रिज होकर बेस्टप्राईज तिराहा होकर ही नादरा बस स्टेण्ड की ओर जा सकेंगें. कार्यक्रम में पहुंचे लोगों के लिए इस प्रकार पार्किंग व्यवस्था है, मटकी फोड़ कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अथवा दर्शकगण अपने वाहन सरदार पटेल हायर सेकण्डरी स्कूल परिसर मैदान में अपने वाहन पार्क कर सकेंगें. नगरीय यातायात पुलिस भोपाल आम नागरिकों से अपील करती है कि उक्त कार्यक्रम के दौरान डायवर्ट रूट का उपयोग कर अपने गतंव्य तक पहुंचें और यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान करें. (Matki burst program Bhopal)

ABOUT THE AUTHOR

...view details