भोपाल।पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अब नया तरीका निकाला है. इसके लिए भोपाल के अशोका गार्डन थाना प्रभारी सुदेश तिवारी मोहल्ले गलियों में घूम-घूमकर अपना व्हाट्सएप नंबर बांट रहे हैं और लोगों से लॉकडाउन करने वालों का वीडियो बना कर भेजने को कह रहे हैं.
थाना प्रभारी ने लोगों से की अपील, जो भी लॉकडाउन तोड़े उसका वीडियो बनाकर मुझे भेजें - भोपाल में लॉकडाउन
राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना प्रभारी सुदेश तिवारी मोहल्लों, गलियों में घूम-घूमकर अपना व्हाट्सएप नंबर बांट रहे हैं और लोगों से लॉकडाउन करने वालों का वीडियो बना कर भेजने को कह रहे हैं.
थाना प्रभारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि जो लोग बेवजह अपने घरों से बाहर घूम रहे हैं और जो धारा 144 का उल्लंघन कर रहे हैं उनका वीडियो बना कर दें, जिसके बाद ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस वीडियो बनाकर देने वालों के नाम को गुप्त रख रही है. अब तक इस तरह से अशोका गार्डन पुलिस ने 2 लोगों पर वीडियो आधार पर धारा 188 की कार्रवाई की है.
बता दें अशोक गार्डन थाने के प्रभारी सुदेश तिवारी सरकारी गाड़ी चलने के बजाय खुद की गाड़ी से चलते हैं. बाकायदा उन्होंने कार पर लाउडस्पीकर लगा रखा है. जिससे वो लोगों को कानून का पालन करने के निर्देश देते हैं. साथ ही गाड़ी के अंदर जरूरत का सामान भी रखते हैं अगर किसी को राशन या किसी और चीज की जरूरत रहती है तो तुरंत उसे देते हैं.