भोपाल।जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला सामने आया है. जहां एक 25 वर्षीय साजेब नाम के युवक ने 12 साल के लड़के के साथ अप्राकृतिक कृत्य जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया है. घटना स्लॉटर हाउस के पास की बताई जा रही है.
12 साल के नाबालिग के साथ अप्राकृतिक कृत्य, आरोपी गिरफ्तार - bhopal news
भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक 12 साल के नाबालिग के साथ अप्राकृतिक कृत्य को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जब ये बात नाबालिग के परिजनों को पता चली तो उन्होंने जहांगीराबाद थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले में धारा 377 के तहत मामला दर्ज कर पास्को एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी और जिन लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है उनका भी पता लगाया जाएगा.
बता दें कि भोपाल में नाबालिगों के साथ अप्राकृतिक कृत्य के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, कुछ दिन पहले ही बैरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग के साथ दो युवकों ने अप्राकृतिक कृत्य किया था.