मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

वैक्सीनेशन:भारत भ्रमण पर आए अमेरिकी नागरिक ने इंदौर में लगवाया भरोसे का टीका - american citizen

भारत आए डेनी को यह जानकारी थी कि भारत में वैक्सीनेशन सुरक्षित और सक्सेस है.इसके बाद उन्होंने भी ऑनलाइन पोर्टल पर वैक्सीनेशन कराने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. डेनी को वैक्सीनेशन केे लिए इंदौर के सुखालिया का सेंटर मिला था.

american citizen take vaccin
मेरिकी नागरिक ने इंदौर में लगवाया भरोसे का टीका

By

Published : May 11, 2021, 10:21 PM IST

इंदौर।पूरी दुनिया में कोरोना से बचाव के लिए सबसे ज्यादा इफेक्टिव मानी जा रही भारतीय वैक्सीन पर अमेरिका समेत विभिन्न देशों का कितना भरोसा है इसकी बानगी दिखी इंदौर में. यहां एक अमेरिकी नागरिक ने टीकाकरण कराया.यूएस सिटीजन डेनी हार्वर दरअसल भारत भ्रमण के दौरान इंदौर में अपने परिचित के यहां आए थे यहां उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए इंदौर में वैक्सीन लगवाई.

भारत की वैक्सीन सुरक्षित और सक्सेस
दरअसल भारत आए डेनी को यह जानकारी थी कि भारत में वैक्सीनेशन सुरक्षित और सक्सेस है.इसके बाद उन्होंने भी ऑनलाइन पोर्टल पर वैक्सीनेशन कराने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. डेनी को वैक्सीनेशन केे लिए इंदौर के सुखालिया का सेंटर मिला था. कल दोपहर जब वह सुखलिया के श्यामाप्रसाद मुखर्जी कम्युनिटी हॉल पर वैक्सीनेशन करवाने पहुंचे तो वहां मौजूद अन्य लोगों को लगा कि अमेरिकी नागरिक भारत में वैक्सीनेशन की स्थिति देखने आया है. लेकिन इस दौरान वहां वैक्सीनेशन की तमाम व्यवस्थाएं संभाल रहे पूर्व पार्षद राजेन्द्र राठौर और भाजपा नेता अशोक खंडेलवाल ने जब उससे बात की तो मालूम हुआ कि डेनी यहां वैक्सीन लगवाने आए हैं.। वहां मौजूद टीम के लेागों ने उसका नाम रजिस्टर्ड लोगों की सूची में देखा तो उसमें डेनी हार्बर (Denny Harbor) लिखा हुआ था. जिसके बाद डेनी ने वैक्सीन लगवाई.

इस दौरान डैनी ने बताया कि भारतीय वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और कोरोना पर असरदार भी है. डेनी अपना अगले डोज लगवाने के लिए वह 7 जून को फिर इसी सेंटर पर आएंगे. डेनी ने वैक्सीन लगवाने की जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details