मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

7 जनवरी 2022 से शुरू होगा 9वां भोपाल विज्ञान मेला, जोर-शोर से चल रही हैं तैयारियां - 7 जनवरी 2022 से 9वां भोपाल विज्ञान मेला

भोपाल के जंबूरी मैदान में 7 जनवरी 2022 से 9वां भोपाल विज्ञान मेला शुरू हो रहा है. इसको लेकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने समीक्षा बैठक की. (9th Bhopal Vigyan Mela 2022)

9th Bhopal Vigyan Mela from 7th January 2022
7 जनवरी 2022 से शुरू होगा 9वां भोपाल विज्ञान मेला

By

Published : Dec 26, 2021, 9:42 AM IST

Updated : Dec 26, 2021, 9:48 AM IST

भोपाल। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने भोपाल के जंबूरी मैदान में 7 जनवरी से शुरू हो रहे 9वें विज्ञान मेला की तैयारियों की शुक्रवार रात समीक्षा की. उन्होंने कहा कि विज्ञान के बिना विकास और आत्म-निर्भरता की कल्पना नहीं की जा सकती है. अतः आयोजन पिछले साल से और बेहतर करने पर फोकस किया जाए.

बिना विज्ञान के आत्म-निर्भरता संभव नहीं

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सखलेचा ने कहा कि विचार-मंथन का निष्कर्ष ऐसा होना चाहिए कि मेला सफल हो और एक छाप छोड़े. इसके लिए हमें पूर्णतः समर्पित होकर काम करना है. उन्होंने कहा कि आज के युग में बिना विज्ञान के आत्म-निर्भरता कभी भी संभव नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म-निर्भर भारत एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के सपने को हम बिना विज्ञान के पूरा नहीं कर सकते इन सबके लिए विज्ञान एक महत्वपूर्ण कड़ी है.

महाराज का अनोखा अंदाज! दिव्यांग खिलाड़ियों से एल्बो हैंडशेक कर किया उत्साहवर्धन

प्रतिभा को जानने का प्लेटफार्म है विज्ञान मेला

निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के चेयरमैन भरत शरण ने कहा कि कुछ वर्षों से विज्ञान भारती ने नवाचारों के साथ जो काम शुरू किए है, उनके परिणाम अब दिखने लगे हैं. मध्यप्रदेश की जनता विज्ञान के साथ आत्म-निर्भरता की ओर बढ़ रही है. विज्ञान मेला एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसमें हम सभी एक साथ मिलकर काम करते हुए एक-दूसरे की प्रतिभा को जान सकते हैं. यह संभव है कि छात्र-वैज्ञानिक संवाद में प्रतिभाशाली व्यक्ति की पहचान की जा सकती है, जिसके ज्ञान से नई दिशा में काम किया जा सकता है, जो भारत के लिए और हमारे प्रदेश के लिए गौरव की बात होगी.

साइंटिफिक अवेयरनेस को बढ़ावा

विज्ञान भारती के राष्ट्रीय महासचिव सुधीर भदौरिया ने कहा कि हर विज्ञान मेला अपने आप में अनोखा होता है. भोपाल में पिछले वर्ष आयोजित विज्ञान मेला बहुत सफल रहा, जिसने अपनी एक छाप छोड़ी. हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि हर आयोजन पिछले से एक स्तर आगे रहे. हम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का अलग-अलग संस्थानों से संबंध स्थापित कर कार्यक्रमों को नया आयाम प्रदान कर सकते हैं. इस तरह के आयोजन से हम साइंटिफिक अवेयरनेस को बढ़ावा दे सकते हैं, जो कि समाज की भागीदारी से संभव है.

MP Fuel Price Today: आज MP में पेट्रोल-डीज़ल के रेट में बदलाव नहीं, भोपाल में पेट्रोल का दाम 107.21 रुपये प्रति लीटर

बैठक के दौरान विज्ञान भारती के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण रामदास, एमपीसीएसटी के महानिदेशक अनिल कोठारी, सीएसआईआर के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव, विज्ञान भारती के प्रांत अध्यक्ष डॉ अमोघ गुप्ता, विज्ञान भारती के सचिव संजय कौरव एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

(Bhopal Vigyan Mela from 7th January 2022) (MP latest Science News) (9th Bhopal Vigyan Mela)

Last Updated : Dec 26, 2021, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details