मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर - ताज खबरें

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

top ten 9pm
टॉप टेन 9 बजे

By

Published : Oct 5, 2021, 8:58 PM IST

उपचुनाव के लिए कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित, खंडवा से दिग्विजय सिंह के करीबी राजनारायण सिंह पूर्णी को मिला टिकिट

उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस के राजनारायण सिंह पूर्णी का नाम घोषित किया गया है. इसके अलावा जोबट और रैगांव विधानसभा सीट से महेश पटेल और कल्पना वर्मा को टिकिट दिया गया है. पृथ्वीपुर से नितेंद्र सिंह राठौर का नाम पहले ही तय हो चुका है.

बीजेपी नवरात्रि में करेगी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, सीएम ने कहा- कमलनाथ अपना घर संभालें

एमपी में उपचुनावों को लेकर दंगल मचा हुआ है. वहीं अभी तक कांग्रेस और भाजपा की ओर से लिस्ट जारी नहीं की गई है. मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उपचुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों का ऐलान गुरुवार सुबह तक कर देगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नवरात्रि आ रही हैं. नवरात्रि प्रारंभ होने पर ही नामांकन भरे जाएंगे.

CM Helpline से मोहभंग, शिकायत वापस लेने की मिल रही धमकियां, 90 हजार Complaints पहुंचीं PMO

प्रदेश के लोगों का सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) से मोहभंग होने लगा है. लोगों का कहना है कि कार्रवाई करने से पहले प्रशासन उन पर शिकायत वापस लेने का दबाव डालता है. इसलिए अब लोग इनकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय में करने लगे हैं.

महाकाल मंदिर में भस्म आरती के लिए भक्तों से हुई चीटिंग, 200 की जगह वसूले 1000 रुपए, 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

बाबा महाकाल की भस्म आरती (Bhasma Aarti of Baba Mahakal) में प्रवेश के नाम पर भक्तों से धोखाधड़ी (fraud with devotees) हुई. आरती में प्रवेश के लिए भक्तों को 200 रुपए का प्रवेश शुल्क देना होता है. लेकिन कुछ लोगों ने मिलकर भक्तों से 1000 रुपए वसुल किए.

बेतवा नदी में 'जल सत्याग्रह', छात्रों ने होस्टल खोलने की मांग की, प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाए

विदिशा में बेतवा नदी में छात्रों ने जल सत्याग्रह किया. वह होस्टल खोलने की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने जिला प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. वहीं इसपर SDM का कहना है कि जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को होस्टल खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है.

'किसान विरोधी हैं PM Narendra Modi', दिग्विजय सिंह का बड़ा हमला, लखीमपुर खीरी मामले की हो न्यायिक जांच

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने आरएसएस (RSS) को फिर से फासीवादी संगठन बताया है. पत्रकारों से वार्ता में दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब-जब फासीवादी संगठन कमजोर होते हैं तो हिंसा पर उतर आते हैं.

शादी के बाद पत्नी की कौन-सी जरूरत नहीं हुई पूरी, जो उसने पति के खिलाफ कर दिया केस

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति समलैंगिक है, जिसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी.

दिल से भी 'कलेक्टर', अपनी बात कहने से कतरा रहे बच्चे को अक्षय कुमार ने अपनी कुर्सी पर बैठाया, फिर सुनी समस्याएं

शिवपुरी (Shivpuri) कलेक्टर ऑफिस (Collector Office) में आयोजित जनसुनवाई (Jansunwaayi) के दौरान कुछ बच्चे खेल संबंधी समस्या लेकर पहुंचे. लेकिन वह कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह (Collector Akshay Kumar Singh) के सामने कुछ भी कहने से कतरा रहे थे. जिसके बाद कलेक्टर ने एक बच्चे को गोद में उठाया और उसे अपनी कुर्सी पर बैठा दिया.

सड़क पर लेटा प्रदर्शनकारी, पुलिस ने जबरन उठाकर किया किनारे, दोनों में हुई धक्कामुक्की

अवैध रेत खनन को लेकर कुछ लोग कलेक्टर को ज्ञापन देने जा रहे थे. एक प्रदर्शनकारी सड़क पर लेट गया. इससे सड़क पर जाम लग गया. पुलिस ने प्रदर्शनकारी को जबरन सड़क से उठा दिया.

हत्यारा कौन? कैनाल किनारे दफन मिले मां-बेटी के शव, 10 दिनों से थे लापता

जबलपुर-कैनाल किनारे मां-बेटी के शव जमीन में दफन मिले. पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details