मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर - रात 9 बजे की बड़ी खबरें

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

9pm top ten
टॉप टेन रात 9 बजे

By

Published : Oct 15, 2021, 8:59 PM IST

असत्य पर सत्य की जीत: आकर्षक आतिशबाजी के बीच छिंदवाड़ा में रावण दह

छिंदवाड़ा में रावण दहन कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में कलेक्टर एसपी समेत कई सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

कांग्रेस ने जलाया महंगाई का रावण ! मोदी, शाह,अडानी, अंबानी के पुतले फूंके

कांग्रेस ने यहां महंगाई रूपी सरकार और बड़े उद्योगपतियों के पुतले बनाकर उनका दहन किया. कांग्रेस का आरोप है कि ये सभी देश में महंगाई के लिए जिम्मेदार हैं. इसलिए सरकार की आंखें खोलने के लिए हमने ऐसा किया है.

दशहरे पर शाही पोशाक में दिखे 'महाराज', परिवार के साथ सिंधिया ने लिया कुलदेवी का आशीर्वाद

विजयदशमी के अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के गोरखी स्थित देवघर में राजशाही पोशाक में अपने कुल देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की. इस दौरान सिंधिया पूरे वक्त मास्क पहने रहे, पूजा के बाद सिंधिया राजपरिवार के प्रतीक ध्वज और शस्त्रों का पूजन किये, साथ ही राजशाही गद्दी पर बैठे. उनके साथ महाआर्यमन भी शाही पोशाक में मौजूद रहे. पूजा के बाद सिंधिया अपनी कुल देवी के दर्शन करने मांढरे वाली माता के दरबार पहुंचे, जहां उन्होंने कुलदेवी का आशीर्वाद लिया.

विजयादशमी पर सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं

दशहरा के अवसर पर सीएम ने प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है. हम रावण के रूप में बुराई का दहन करते हैं.

श्री गंगा दास की शाला में निशान पूजन के साथ तोप की सलामी, संतों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

श्री गंगा दास की बड़ी शाला में विजयादशमी के पर्व पर संतों ने शस्त्र पूजन (Sastra Pooja) कर हैरतअंगेज करतब दिखाए. इसी के साथ साधु संतों ने तोप से सलामी (Cannon Salute) देकर स्वतंत्रता (First Freedom Sangram) के पहले संग्राम में शहीद हुए संतों को श्रद्धांजलि दी.

निक्कर वाले देश चला रहे हैं, तो तकलीफ क्यों, पहले 50 साल फिर 15 महीने किया बंटाधार!

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस के कमलनाथ पर निशाना साधा.शिवराज सिंह ने कहा कि आज निक्कर वाले सक्षम नेतृत्व दे रहा है, तो उनको तकलीफ क्यों हो रही है. वो सिर्फ twitter war खेलते हैं, उनके पास कोईकाम नहीं है.

'कन्या पूजन' के जवाब में 'कराटे ट्रेनिंग'! महिलाओं को 'आत्मनिर्भर' बनाएगी कांग्रेस

मध्य प्रदेश में जहां बीजेपी कन्या पूजन कर सियासी फायदा उठाने की कोशिश में है, तो वहीं कांग्रेस ने महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर बीजेपी के नहले पर दहला फेंका है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में फेल है इसलिए महिलाओं को उनकी सुरक्षा के लिए खुद तैयार रहना चाहिए.

यूपी : श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 11 की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

यूपी के झांसी में दशहरा के दिन भीषण सड़का हादसा हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

जशपुर में दशहरा झांकी में शामिल 20 लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचला 4 की मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार

जशपुर जिले के पत्थलगांव में दशहरे की झांकी में शामिल 20 लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. घटना पत्थलगांव इलाके की है. इनमें से चार लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई.

मां दूर्गा की मूर्ति का विसर्जन करने जा रहा ट्रैक्टर पलटा, 35 लोग घायल, चार की हालत नाजुक

मां दूर्गा की मूर्ति का विसर्जन करने जा रही ट्रैक्टर ट्राली कठरा ग्राम के पास पलट गई. हादसे में 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए नीजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details