मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - आज रात 12 बजे खुलेगा महाकाल के शिखर पर विराजित नागचंद्रेश्वर का दरबार

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

9 pm madhya pradesh top ten news
मध्यप्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Aug 12, 2021, 8:59 PM IST

Vyapam scam: शिव 'राज' में ठंडी पड़ी घोटाले की जांच, कांग्रेस सरकार में दर्ज हुईं थीं 16 नई एफआईआर

इस मामले में कांग्रेस सरकार ने जब जांच शुरू की थी तब लगभग 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की जानी थीं, हालांकि यह आंकड़ा 16 एफआईआर दर्ज होने तक ही पहुंचा था. अब शिवराज सरकार ने घोटाले की जांच को ब्रेक लगा दिया है.

MP के कॉलेजों में शुरू किए गए नए डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स, हर कॉलेज को गोद लेना होगा एक गांव

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान मोहन यादव ने बताया कि एमपी सरकार उच्च शिक्षा को गांवों तक ले जाने की तैयारी कर रही है. साथ ही नई शिक्षा निति के तहत कॉलेत में नए सिरे से प्रवेश प्रक्रिया चलाई जा रही है.

सीएम ने विवेक सागर को दी एक करोड़ की राशि, DSP भी बनाया, कहा- बच्चों को रोको मत, पता नहीं किसमें छिपा हो विवेक

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के खिलाड़ी विवेक सागर भी इस टीम का हिस्सा रहे. जिनका गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में सम्मान किया.

'विवेक' का सपना हुआ पूरा: 1 करोड़ की इनामी राशि मिलने के बाद बोले, सबसे पहले माता-पिता के लिए पक्का मकान बनवाएंगे

मुख्यमंत्री शिवराज की तरफ से एक करोड़ की इनामी राशि मिलने के बाद ओलंपिक के हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर भावुक नजर आए. इतनी बड़ी राशि मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वह सबसे पहले अपने माता-पिता के लिए पक्का मकान बनवाएंगे.

जिला चिकित्सालय में भिड़ी महिलाएं, जमकर की एक दूसरे से मारपीट, देखें Live Video

होशंगाबाद जिला चिकित्सालय में बुधवार दोपहर चार महिलाएं आपस में भिड़ गई. महिलाओं की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लड़ाई कर रही महिलाओं में से दो एएनएम है, तो वहीं एक महिला सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ है.

भुट्टा पार्टी पर कमलनाथ ने ली चुटकी, कहा- लड्डू पार्टी देते तो कुछ दूरियां मिटतीं

छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे पूर्व मंख्यमंत्री कमलनाथ ने कैलाश विजयवर्गीय की भुट्टा पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भुट्टा पार्टी की जगह भाजपा को लड्डू पार्टी करनी चाहिए थी.

आज रात 12 बजे खुलेगा महाकाल के शिखर पर विराजित नागचंद्रेश्वर का दरबार, श्रद्धालु की एंट्री बैन, सिर्फ ऑनलाइन होंगे दर्शन

उज्जैन के महाकाल मंदिर के ऊपरी हिस्से में मौजूद भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट आज रात 12 बजे खुलेंगे. साल में एक बार 24 घंटे के लिए खुलने वाले मंदिर के पट कलेक्टर, पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत मंदिर खोलेंगे. कोविड की वजह से पिछले साल की तरह इस साल भी श्रद्धालुओं की एंट्री बैन रहेगी.

डेंगू का डंक! आगर में Dengue से पहली मौत, दो दिनों में जिला अस्पताल में 32 मरीजों की पुष्टि

आगर जिले में डेंगू से पहली मौत हुई है, जबकि दो दिनों में सिर्फ जिला अस्पताल में 32 मरीजों की पुष्टि हुई है, इसके अलावा प्राइवेट लैब में भी लोग जांच करा रहे हैं, यदि प्राइवेट और सरकारी आंकड़े को एक साथ मिला दिया जाय तो ये संख्या काफी बढ़ सकती है.

मैजिक थैले से निकला कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने का मंत्र, शिक्षक लोगों को कर रहे हैं जागरूक

होशंगाबाद के एक विज्ञान शिक्षक अलग-अलग माध्यमों से लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं. इसके लिए वो अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों को मैजिक ट्रिक दिखाकर मास्क लगाने और सैनेटाइजर का उपयोग करने की अपील कर रहे हैं.

50 फीसदी क्षमता के साथ कोचिंग संस्थान खोलने की अनुमति , छात्रों को दिखाना होगा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

कई महीनों से बंद कोचिंग संस्थान अब फिर से गुलजार होंगे. सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. भोपाल कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 50 फीसदी क्षमता के साथ कोचिंग सेंटर खोले जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details