मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Sep 16, 2021, 8:58 PM IST

9 pm madhya pradesh top ten news on etv bharat
मध्यप्रदेश की दस बड़ी खबरें

एससी-एसटी के खिलाफ अपराध के मामले में यूपी, एमपी सबसे ऊपर : एनसीआरबी

भारत में पिछले साल अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ हुए अपराधों के संबंध में 50,291 मामले दर्ज किए गए, जोकि 2019 (45,961 मामले) में दर्ज मामलों से 9.4 फीसदी अधिक है.

कैलाश विजयवर्गीय बोले मैं चुनाव लड़कर ही पार्लियामेंट जाउंगा, राहुल गांधी हास्यास्पद नेता, उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता

मध्य प्रदेश में खाली हुई राज्यसभा के 1 सीट की दावेदारी को लेकर जब कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछा गया तो उन्होंने खुद ही अपनी दावेदारी को खारिज कर दिया. विजयवर्गीय का कहना है कि यदि उन्हें पार्लियामेंट जाना होगा तो वह चुनाव जीतकर जाएंगे.

राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने पर बोले जीतू पटवारी- "मानसिक इलाज करवाएं बीजेपी नेता"

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Jitu patwari) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, इस दौरान पटवारी ने कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा. पटवारी ने पीएम मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाने, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर FIR करवाने समेत कई मुद्दों पर बात की

राहुल के बयान पर बवाल: नरोत्तम बोले- "राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू", रामेश्वर शर्मा ने FIR के लिए दिया थाने में आवेदन

राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश में सियासत में उफान पर है, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को इच्छाधारी हिंदू बताया है. तो वहीं बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी पर FIR के लिए थाने में आवेदन दिया है.

2023 में बनकर तैयार होगा दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे, MP में बनेगा लॉजिस्टिक हब: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे निर्माण का निरीक्षण करने निकले केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी रतलाम पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने किसानों और आम लोगों को संबोधित करते हुए एक्सप्रेस-वे के फायदे बताए साथ ही एमपी को लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने की भी बात कही.

डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ा कॉटन, उपभोक्ता फोरम ने लगाया पांच लाख का जुर्माना

मुरार के मानसरोवर केयर मल्टी स्पेशलिटी एंड रिसर्च सेंटर (Mansarovar Care Multi Specialty And Research Center) के डॉक्टर ने इलाज के दौरान महिला के पेट में सर्जिकल गॉर्ज (Cotton) छोड़ दिया. पीड़ित ने इसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम (Consumer Forum) में की. फोरम ने रिसर्च सेंटर पर 4 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.

स्व सहायता समूह की महिलाओं की बढ़ेगी आय, सीएम बोले- 10 हजार रुपए प्रतिमाह बढ़ाना लक्ष्य

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश की स्व सहायता समूह (Self Help Groups) की महिलाओं के साथ संवाद किया. इस दौरान सीएम चौहान ने कहा कि स्व सहायता समूहों की महिलाओं की आय प्रतिमाह 10 हजार रुपए तक बढ़ाना है. इसके लिए समूह के सदस्य मेहनत और प्रमाणिकता के साथ अपना काम करें.

MP में अक्टूबर में होना है उपचुनाव, राज्यसभा की 1 सीट के लिए भी BJP में कई नामों की चर्चा

MP में रिक्त हुई राज्यसभा की एक सीट के लिए अगले माह उपचुनाव होना है, यही कारण है कि एमपी बीजेपी में कई नामों की चर्चा तेज हो गई है. जानकारी के मुताबिक उप निर्वाचन की प्रक्रिया चार अक्टूबर तक चलेगी. यह सीट भाजपा के खाते में जाना तय माना जा रहा है. राज्यसभा की 10 सीटों में से सात पर भाजपा तो तीन पर कांग्रेस का कब्जा है, एक सीट के लिए चुनाव होना है.

ओबीसी को 27 % आरक्षण, सरकार ने स्थगन के बावजूद लागू किया आदेश, हाई कोर्ट ने 3 दिन में मांगा जवाब

हाईकोर्ट ने 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण के स्थगन आदेश को वापस लेने से इंकार करते हुए इस संबंध में दाखिल की गई अन्य याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित की थी. इसके पहले सरकार ने आरक्षण लागू करने का फैसला कर लिया. इस मामले में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक व जस्टिस व्ही के शुक्ला की पीठ ने सरकार को तीन दिनों में जवाब पेश करने के निर्देश दिये हैं.

वैक्सीनेशन महाअभियान: PM के जन्मदिन पर 35 लाख लोगों को लगेगा टीका, मंत्री विश्वास सारंग ने दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन (Birthday) पर वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination Maha Abhiyaan) शुरू होगा. जिसके तहत 32 से 35 लाख लोगों को कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगाने का लक्ष्य रखा गया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने इस संबंध में जानकारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details