मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल मंडल के आठ रेलवे स्टेशन आईएसओ सर्टिफाइड - आईएसओ के सीनियर ऑडिट आरके वर्मा और प्रदीप कुमार

आईएसओ अवार्ड के लिये भोपाल रेल मंडल के इटारसी, होशंगाबाद, सांची, गंजबसौदा, विदिशा, बीना, गुना, शिवपुरी रेलवे स्टेशनों का चयन कर स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया था, जिनको आईएसओ सर्टिफिकेट दिया गया है. सर्वे टीम का टीम का फोकस इन्वायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम (ईएमएस) पर ही रहा, जिसमें बिजली, पानी, ईंधन की बचत के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में होने वाले प्रयासों और कमियों की जानकारी जुटाई गई.

8-railway-stations-of-bhopal-division-iso-certified
भोपाल मंडल के आठ रेलवे स्टेशन आईएसओ सर्टिफाइड

By

Published : Dec 30, 2020, 2:12 AM IST

भोपाल। भोपाल मंडल के आठ बड़े रेलवे स्टेशनों को आईएसओ अवार्ड मिला गया है. गौरतलब है कि विगत दिनों दिल्ली से आई टीम के द्वारा आईएसओ अवार्ड के लिये इटारसी, होशंगाबाद, सांची, गंजबसौदा, विदिशा, बीना, गुना, शिवपुरी रेलवे स्टेशनों का चयन कर स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया था, जिनको आईएसओ सर्टिफिकेट दिया गया है.

भोपाल मंडल के आठ रेलवे स्टेशन आईएसओ सर्टिफाइड

करीब एक हफ्ते पहले ही आईएसओ नई दिल्ली की दो सदस्यीय टीम ने रेलवे स्टेशन का जायजा लिया था. टीम ने आईएसओ मानक के अनुरूप हर बिंदु की समीक्षा करते हुए यह तय किया कि सभी आठ स्टेशन को आईएसओ का दर्जा दिया जा सकता है या नहीं. सूत्रों की मानें तो उस समय निरीक्षण के दौरान यहां की व्यवस्थाओं पर टीम संतुष्ट नजर आई थी, जिन मापदंडों पर अवार्ड दिया जाता है, वह सभी खूबियां संतोषजनक पाई गई हैं. टीम का पूरा फोकस इ एनवायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम (ईएमएस) पर ही रहा, जिसमें बिजली, पानी, ईंधन की बचत के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में होने वाले प्रयासों और कमियों की जानकारी जुटाई गई.

यहां गए थे अधिकारी

इस दौरान टीम के सदस्य टीम में शामिल आईएसओ के सीनियर ऑडिट आरके वर्मा और प्रदीप कुमार ने स्टेशन प्रबंधक कार्यालय से होकर टीटीई रनिंग, ड्राइवर लॉबी होते हुए सारे प्लेटफार्मों एवं आउटर एरिया का दौरा किया था. अधिकारियों ने स्टेशन पर लगे अग्निशमन यंत्र की एक्सपायरी जांच और स्टेशनों की क्षमता सहित पर्यावरण, पावर सेविंग के कार्य, कचरा निष्पादन को बारीकी से देखा था, जिसके बाद मंगलवार को सभी स्टेशनों को प्रमाण पत्र जारी कर दिये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details