भोपाल/रीवा/छिंदवाड़ा/सागर।स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने भोपाल के लाल परेड मैदान पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर सीएम ने प्रदेश के नाम संबोधन भी किया.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में फहराया तिरंगा: आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ पर इंदौर में स्वाधीनता दिवस समारोह भव्य रूप में मनाया गया. इस दौरान प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्थानीय आरएपीटीसी मैदान पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए राज्य के चहुंमुखी विकास के साथ प्रदेशवासियों को आगे बढ़ने का आह्वान किया. उन्होंने परेड की सलामी लेने के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उल्लेखनीय योगदान पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह समेत जिले के तमाम अधिकारी मौजूद थे.
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने रीवा में किया ध्वजारोहण:रीवा के एसएएफ मैदान पर रंगारंग और भव्य समारोह का आयोजन हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ध्वजारोहण करके 11 प्लाटून कमांडर की परेड की सलामी ली. समारोह में सुरक्षाबलों ने आकर्षण और मनोहारी परेड का प्रदर्शन किया.
मंत्री कमल पटेल ने छिंदवाड़ा में किया झंडा वंदन:छिंदवाड़ा के पुलिस परेड ग्राउंड में बारिश के बीच जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्हें परेड की सलामी लेते हुए मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया.