भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित 75 नए मरीज मिले हैं, संक्रमित होने वालों में तीन पत्रकार भी शामिल हैं. साथ ही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. संक्रमित पत्रकारों में एक न्यूज चैनल में कार्यरत हैं, जबकि दो प्रिंट मीडिया के पत्रकार हैं. साथ ही एक महिला डॉक्टर भी संक्रमित मिली है.
भोपाल में मिले 75 नए कोरोना मरीज, 3 पत्रकार और एक डॉक्टर भी संक्रमित - bhopal corona news
भोपाल में आज कोरोना संक्रमित 75 नए मरीज मिले हैं, संक्रमित होने वालों में तीन पत्रकार भी शामिल हैं.
थर्मल स्क्रीनिंग
एसआरजी कैंपस अवधपुरी से तीन लोग संक्रमित मिले है, शहर के नेहरू नगर, टीटी नगर, नीलबड़, कटारा हिल्स, आनंद नगर, गुप्ता कॉलोनी, ईदगाह हिल्स, श्यामला हिल्स, शाहपुरा सेक्टर-ए, अरेरा कॉलोनी, आकृति इको सिटी, चूनाभट्टी सहित अलग-अलग क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमण से ठीक होने वालों की बात करें तो चिरायु अस्पताल से आज 45 मरीजों को कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.