मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, फिर मिले 61 नए मरीज, तीन की मौत - भोपाल में मिले कोरोना के 61 नए मरीज

भोपाल में कोरोना 61 नए मरीज मिले हैं. शहर के कई क्षेत्र अब हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं, जहां से लगातार पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन की परेशानियां बढ़ गई है.

भोपाल कोरोना
bhopal corona

By

Published : Jul 5, 2020, 2:48 AM IST

भोपाल|राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, शनिवार देर रात आई मेडिकल रिपोर्ट में 61 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि कोरोना से तीन लोगों की मौत भी हो गई. भोपाल में कोरोना मरीज बढ़ने से प्रशासन की परेशानियां बढ़ती जा रही है.

जैसे-जैसे स्वास्थ्य विभाग की टीम इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है वैसे ही मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को कुल 1518 सैंपल की जांच की गई है ,जिसमें से कुल 61 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, इसके अलावा 1383 सैंपल नेगेटिव आए हैं,

ये क्षेत्र बनते जा रहे हॉटस्पॉट

भोपाल में कई नए क्षेत्र हॉटस्पॉट के रूप में सामने आए हैं जहां से लगातार पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. शहर का शाहजहानाबाद क्षेत्र, कमला पार्क क्षेत्र, अशोका गार्डन, बाणगंगा साउथ, टीटी नगर, निशातपुरा, टीला जमालपुरा क्षेत्रों से लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. शहर के यह वह क्षेत्र है जो अब हॉटस्पॉट बन चुके हैं. हालांकि सरकार की तरफ से संक्रमण को रोकने के लिए किल कोरोना अभियान भी शुरू किया गया है. जिसके तहत लगातार सर्वे टीमों के द्वारा संक्रमित मरीजों को चिन्हित किया जा रहा है.

शनिवार तक शहर में कुल पॉजिटिव सैंपल की संख्या 3 हजार 45 पर पहुंच गई है, वही कोरोना से मौत का आंकड़ा 107 पर पहुंच गया है, इसके अलावा कोरोना को मात देकर 16 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं. हमीदिया अस्पताल में एडमिट कोरोना पेशेंट में से तीन मरीजों की देर रात मृत्यु भी हो गई है, जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनमें दो महिलाएं और एक पुरुष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details