मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में फंसे जम्मू-कश्मीर के छात्रों को विशेष बसों से भेजा जाएगा उनके घरः गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा - एमपी न्यूज

प्रदेश के अलग-अलग शहरों में फंसे जम्मू-कश्मीर के 600 छात्रों को उनके घर भेजने के लिए प्रदेश सरकार ने 25 बसें तैयार की है. जिन्हें जल्द ही उनके घर भेज दिया जाएगा.

bhopal news
नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

By

Published : May 8, 2020, 3:59 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में फंसे जम्मू- कश्मीर के करीब 600 छात्रों को स्पेशल ट्रेन से भेजने की तैयारी की जा रही है. भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और कटनी में ये छात्र फंसे हुए हैं. सरकार ने इन्हें भेजने के लिए 25 बसें तैयार की है. हालांकि सरकार की कोशिश है इन सभी छात्रों को एक स्थान पर लाकर उन्हें ट्रेन से भिजवाया जाए, ताकि सफर आसानी से हो सके.

' MP में फंसे जम्मू-कश्मीर के छात्रों को जल्द भेजा जाएगा वापस'

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सरकार ने जम्मू कश्मीर के छात्र छात्राओं को वापस भेजने की तैयारी की है. रेल मंत्रालय से चर्चा की जा रही है ताकि अलग-अलग शहरों में फंसे से इन छात्रों को पहले एक स्थान पर लाया जाए और उसके बाद उन्हें ट्रेन से रवाना किया जा सके. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रवासी मजदूरों और लोगों को वापस लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू के कश्मीर के ये सभी छात्र प्रदेश के अलग-अलग शहरों में रहकर पढ़ाई कर रहे थे.

सभी मजदूरों को लाया जा रहा है वापस

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के सभी मजदूरों को वापस लाया जा रहा है, इसके अलावा प्रदेश में जो मजदूर बाहर के फंसे है उन्हें भी उनके घर भेजा जा रहा है. ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के सभी मजदूरों को लेकर करीब 50 ट्रेनें आएगी. उन्होंने कहा कि मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जिन मजदूरों को घर भेजा जा रहा है उन्हें सावधानी के लिए सेनिटाइज और मॉस्क भी दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details