भोपाल।मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा और लोकसभा के उप-चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है. प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा, वहीं मतों की गिनती 2 नवंबर को की जायेगी. राज्य में तीन विधानसभा रैगांव, पृथ्वीपुर व जोबट के अलावा खंडवा लोकसभा क्षेत्र में उप-चुनाव हो रहा है. इन चारों ही स्थानों पर निर्वाचित प्रतिनिधियों का निधन होने की वजह से यह चुनाव हो रहे हैं.
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिये 58 कम्पनियां तैनात
अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि भारत के निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के निर्देशानुसार प्रदेश के एक लोकसभा और 3 विधानसभाओं के उप चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से कराने के लिये सशस्त्र बलों की 58 कम्पनियां तैनात की गई हैं.
अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन क्षेत्रों में राज्य के बाहर की विशेष सशस्त्र बल की 50 कम्पनियां और एमपी एसएएफ की 8 कम्पनियां तैनात की गई हैं. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिये निर्वाचन केन्द्रों एवं निर्वाचन क्षेत्रों में 914 डीएसपी, निरीक्षक, उप निरीक्षक और सहायक निरीक्षक, 6992 आरक्षक और प्रधान आरक्षक, 3123 होमगार्ड और 3945 विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किये गये हैं. निष्पक्ष निर्वाचन के लिये 42 अंतर्राज्यीय नाके, 37 अंतर-जिला नाके, 55 फ्लाईंग स्कवाड और 64 स्टेटिक्स सर्विलांस टीमें तैनात की गईं हैं.
BY POLL कांग्रेस,बीजेपी का जीत का दावा, चलेगा सिम्पैथी का चक्कर या आदिवासी फैक्टर, जानें क्या है जातियों का गणित
खण्डवा लोकसभा क्षेत्र सहित तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 30 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने बताया कि प्रदेश के 28-खण्डवा लोकसभा क्षेत्र एवं 45-पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी, 62-रैगांव (अजा) जिला सतना एवं 192-जोबट (अजजा) जिला अलीराजपुर के विधान सभा क्षेत्र के रिक्त सीटों पर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में 30 अक्टूबर 2021 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. मतदान संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.
COVID-19 के निर्देशों के पालन के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है
COVID-19 के सुरक्षा उपायों एवं मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों पर की गई व्यवस्था के बारे में मतदाताओं को तथा अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों को COVID-19 के निर्देशों के पालन के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है. ऐसे व्यक्ति, जो दिनांक 1 जनवरी, 2021 को अपनी 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके हैं और जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, वह इस निर्वाचन में अपना मतदान कर सकेंगे.
मतदाता संख्या
खण्डवा संसदीय क्षेत्र में 19 लाख 68 हजार 805, पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 98 हजार 542, रैगांव (अजा) में 2 लाख 7 हजार 443, जोबट (अजजा) में 2 लाख 75 हजार 214 मतदाता हैं। इस प्रकार कुल 26 लाख 50 हजार 4 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया जायेगा.
मतदान केन्द्र: 865 मतदान केन्द्र संवेदनशील
खण्डवा संसदीय क्षेत्र में 2908, पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में 306, रैगांव (अजा) में 313 और जोबट (अजजा) विधानसभा क्षेत्र में 417 कुल 3944 मतदान केन्द्रों पर मतदाता अपने मतादाधिकार का उपयोग कर सकेंगे. कुल 3944 मतदान केन्द्रों में से 865 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं. आयोग द्वारा 874 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग और 361 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अनिवार्य न्यूनतम सुविधाएं (AMF) उपलब्ध कराई गई हैं.
ईवीएम और वीवीपैट
एक लोकसभा एवं 3 विधानसभा उप निर्वाचन के लिये रिर्जव सहित कुल 10 हजार 27 बीयू, 5517 सीयू एवं 5,886 वीवीपैट (VVPAT) का उपयोग हो रहा है. खंडवा लोकसभा क्षेत्र एवं रैगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 15 से अधिक उम्मीदवार होने से यहां 2 बैलेट यूनिट का उपयोग हो रहा है. मतदाता अपने पसंदीदा अभ्यर्थी को डाले गये मत की पुष्टि मतदान प्रकोष्ट में उपलब्ध VVPAT पर पर्ची देखकर कर सकेंगे.
पहचान के लिए वैकल्पिक दस्तावेज
निर्वाचन में कोई मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे इसके लिये आयोग द्वारा मतदाताओं की पहचान स्थापित करने हेतु EPIC के अतिरिक्त 11 प्रकार के अन्य दस्तावेजों को भी मान्य किया गया है, जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम योजना मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, भारत के रजिस्टार जनरल (RGI) द्वारा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्रीय/राज्य शासन/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र और सासंद/विधायक/विधान परिषद के सदस्य को जारी आधिकारिक पहचान-पत्र हैं.
कानून व्यवस्था
राज्य के खंडवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं पृथ्वीपुर, रैगांव एवं जोबट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 26 अक्टूबर, 2021 तक कुल 16 हजार 338 लायसेंसी हथियार, 332 गैर लायसेंसी हथियार जमा किए गए, 2170 गैर-जमानती वारंट तामील कराये गए, 85 नाके पुलिस विभाग द्वारा बनाए गए, 24 वल्नरेबेल हेमलेट की पहचान की गई.
जप्ती कार्यवाही
उप निर्वाचन में व्यय निगरानी में 4 करोड़ 16 लाख 72 हजार रूपये नगद जप्ती की कार्यवाही की गई. आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा 39914.5 बल्क लीटर मदिरा एवं 223278 बल्क लीटर मादक पदार्थ जिनका अनुमानित मूल्य राशि एक करोड़ 81 लाख 79 हजार रूपये जप्ती की कार्यवाही की गई. साथ ही 28.95 कि.ग्रा गांजा/अफीम पकडी गई जिसका अनुमानित मूल्य राशि 76 हजार 500 रूपये एवं अन्य जप्ती - जिसका अनुमानित मूल्य 88 लाख 94 हजार की कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 6 करोड़ 88 लाख रूपये से अधिक की जप्ती की गई है.