भोपाल। राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद सख्त लॉक डाउन लगाया गया है. पुलिस और प्रशासन ने और भी ज्यादा सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. आलम यह है कि 24 मार्च से अब तक पुलिस ने लॉक डाउन के आदेशों का उल्लंघन करने वाले 550 से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. तो सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और भड़काऊ पोस्ट करने वाले 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
24 मार्च से लगातार भोपाल में लॉकडाउन जारी है. अब भोपाल में केवल मेडिकल स्टोर और दूध की दुकानें ही खुली हुई हैं. बावजूद इसके घर से बाहर निकल कर तफरी करने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है, पिछले 24 घंटों में ही पुलिस ने बिना वजह घर से बाहर निकलने वाले करीब 70 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.