मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन तोड़ने पर 550 लोगों पर FIR, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई - भोपाल में लॉक डाउन सख्त

भोपाल में लॉक डाउन तोड़ने वाले 550 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. जबकि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 16 लोगों को खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी घरों से बेवजह बाहर न निकले.

bhopal news
भोपाल में सख्त लॉक डाउन

By

Published : Apr 7, 2020, 1:06 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद सख्त लॉक डाउन लगाया गया है. पुलिस और प्रशासन ने और भी ज्यादा सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. आलम यह है कि 24 मार्च से अब तक पुलिस ने लॉक डाउन के आदेशों का उल्लंघन करने वाले 550 से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. तो सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और भड़काऊ पोस्ट करने वाले 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

लॉकडाउन तोड़ने पर 550 लोगों पर FIR

24 मार्च से लगातार भोपाल में लॉकडाउन जारी है. अब भोपाल में केवल मेडिकल स्टोर और दूध की दुकानें ही खुली हुई हैं. बावजूद इसके घर से बाहर निकल कर तफरी करने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है, पिछले 24 घंटों में ही पुलिस ने बिना वजह घर से बाहर निकलने वाले करीब 70 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

सोशल मीडिया पर ना फैलाएं अफवाह

इधर साइबर पुलिस भी लगातार सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रही है. लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर भी अफवाह फैलाने और भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के साथ ही कोरोना को लेकर नफरत फैलाने वाले 16 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. भोपाल में पुलिस ने लोगों से अपील की है बेवजह घरों से बाहर न निकले उनके जरुरत की सभी चींचे घरों तक पहुंचाने का काम प्रशासन कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details