मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल में शुक्रवार को कोरोना के 28 नए पॉजिटिव मामले, आंकड़ा पहुंचा 939 - Corona positive in Jahangirabad

भोपाल में शुक्रवार को मिले कोरोना सैंपल में से 28 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही हॉटस्पॉट क्षेत्र जहांगीराबाद से करीब 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं भोपाल में अब तक कुल 939 व्यक्तियों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

28 new corona positive cases found in Bhopal
भोपाल में कोरोना के 28 नए पॉजिटिव मामले

By

Published : May 15, 2020, 11:06 PM IST

भोपाल.राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिसके साथ ही हॉटस्पॉट क्षेत्र जहांगीराबाद से भी मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं शुक्रवार को आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में जहांगीराबाद से करीब 9 मामले सामने आए हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी के मुताबिक शुक्रवार को मिले सैंपल में से 28 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही सभी कोरोना मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. वहीं सभी संक्रमितों को कोविड-19 के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

बता दें कि हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से 9 मामले सामने आए हैं, जहांगीराबाद में निवासरत 7 वीं वाहिनी का एक सुरक्षा गार्ड भी पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही जहांगीराबाद के अलावा शहर के पिपलानी, बुधवारा, इतवारा, छोला और पुराने भोपाल से भी शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

वहीं आंकड़ों की बात करें तो भोपाल में अब तक कुल 939 व्यक्तियों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं अब तक 35 संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु दर्ज की गई है.

गौरतलब है कि चिरायु अस्पताल से शुक्रवार को कुल 31 मरीजों को कोरोना वायरस से मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वहीं भोपाल में अब तक 580 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details