भोपाल। मध्य प्रदेश में शनिवार को 1,069 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,31,284 हो गई है. शनिवार को 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,481 हो गया है. आज 1,774 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,16, 485 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 11,318 मरीज एक्टिव हैं.
MP में 2,31,284 कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 3,481 की मौत - Corona positive patient
मध्य प्रदेश में रविवार को 1,069 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,31,284 हो गई है. शनिवार को 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,481 हो गया है. आज 1,774 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,16, 485 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 11,318 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में रविवार को 204 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 51,563 हो गई है. इंदौर में रविवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबकि अब तक जिले में 837 मरीजों की मौत हो चुकी है. इंदौर में रविवार को 329 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 46,579 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. तो वहीं 4,147 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में रविवार को 204 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 37,278 हो गई है. रविवार को 2 मरीज की मौत हुई है. राजधानी में रविवार तक कुल 555 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 329 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 34,396 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,327 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
TAGGED:
कोरोना पॉजिटिव मरीज