भोपाल।राजधानी भोपाल में शराब तस्करों के हौसले बुलंद है. शनिवार को आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने 11 मिल रायसेन रोड पर आरोपियों को धर दबोचा. आरोपी संकेत यादव और सूर्यकांत यादव अयोध्या नगर के रहने वाले हैं और लंबे समय से शराब तस्करी के धंधे में लिप्त हैं.
भोपाल आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 13 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - भोपाल आबकारी विभाग
भोपाल आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को एक चार पहिया वाहन से शराब की तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 13 पेटी देशी शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है. पढ़िए पूरी खबर...
अवैध शराब तस्करी के मामले में आबकारी विभाग की टीम भी लगातार कार्रवाई कर रही है. क्राइम ब्रांच पुलिस भी इस तरह के मामलों को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी तारतम्य में आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों से 3 लाख 50 हजार की 13 पेटी देशी शराब के आलावा एक 4 पहिया वाहन भी बरामद किया गया है. शराब से भरा वाहन इटारसी से भोपाल लाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इस मामले की जांच कर रही है.