मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

औरंगाबाद ट्रेन हादसा: मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा, सीएम शिवराज ने किया ऐलान - मजदूरों की मौत

महाराष्ट्र के औरंगाबाद-जालना रेल लाइन पर भयंकर हादसा हुआ है. ट्रेन की चपेट में आने से 16 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 5 मजदूर बुरी तरह घायल हैं. हादसा औरंगाबाद के पास करमद के पास हुआ है.

Jalna and Aurangabad
बड़ा हादसा

By

Published : May 8, 2020, 9:07 AM IST

Updated : May 8, 2020, 12:23 PM IST

भोपाल/औरंगाबाद।महाराष्ट्र के औरंगाबाद-जालना रेल लाइन पर भयंकर हादसा हुआ है. ट्रेन की चपेट में आने से 16 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 5 मजदूर बुरी तरह घायल है. हादसा औरंगाबाद के पास करमद के पास हुआ है. मजदूर रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे, इसी दौरान वहां से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए.

बड़ा हादसा

जानकारी के मुताबिक ये सभी मजदूर पटरी से चलकर अपने घरों को जा रहे थे. ये मजदूर पटरी पर सो गए थे, इसी दौरान वहां से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए. पूरी घटना की विस्तृत जानकारी मिलनी बाकी है. पुलिस और राहत बचाव दल मौके पर पहुंच रही है.

बड़ा हादसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी औरंगाबाद में हुए रेल हादसे पर दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि औरंगाबाद में हुए रेल हादसे में जिनकी जान गई है, उससे काफी दुख पहुंचा है. पीएम मोदी ने इस हादसे के बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और हालात का जायजा लेने को कहा है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने औरंगाबाद टे्रन हादसे में हुई मजदूरों की मौत पर दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट किया है कि औरंगाबाद से अपने घर लौट रहे कई श्रमिक भाइयों के ट्रेन हादसे में आकस्मिक निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. विनम्र श्रद्धांजलि!

सीएम ने कहा है कि दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ उनकी पूरी सरकार खड़ी है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है कि उन्होंने रेलमंत्री पीयूष गोयल से बातकर त्वरित जांच और उचित व्यवस्था की मांग की है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि प्रदेश सरकार की तरफ़ से हर एक मृतक श्रमिक के परिजनों को पाँच लाख दिए जाएँगे और घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी. सीएम ने कहा कि है कि विशेष विमान से उच्च अधिकारियों की एक टीम भेज रहा हूँ, जो वहाँ पर मृतकों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करेगी और घायलों को हर सम्भव मदद करेगी.

सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी से भी लगातार बात कर रहे हैं और घायल श्रमिकों के उपचार में कोई भी कमी न रहे उसकी व्यवस्था कर रहे हैं.

Last Updated : May 8, 2020, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details