मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल में हॉकी के महाकुंभ में देखने को मिल रहे हैं रोचक मुकाबले, छठे दिन इन टीमें ने दर्ज की जीत - भोपाल न्यूज

12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप 2022 में लगातार रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. टूर्नामेंट के छठे दिन पांच मैच हुए जिसमें चंडीगढ़, असम, छत्तीसगढ़, राजस्थान और आंध्र प्रदेश ने मुकाबले जीते. 17 मई तक चलने वाले इस हॉकी टूर्नामेंट में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस दौरान कुल 41 मैच खेले जा रहे हैं और चैंपियनशिप का फाइन मैच 17 मई को होगा. (12th Hockey India Senior Women National Championship 2022 )

12th Hockey India Senior Women National Championship 2022 being played in Bhopal
भोपाल में हॉकी के महाकुंभ में देखने को मिल रहे हैं रोचक मुकाबले

By

Published : May 12, 2022, 6:49 AM IST

Updated : May 12, 2022, 6:57 AM IST

भोपाल।भोपाल में एक बार फिर महिला हॉकी खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा है. यहां 6 मई से 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ हुआ. इसमें देश भर से 27 टीमें भाग ले रही हैं. 17 मई तक चलने वाले इस हॉकी टूर्नामेंट में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी आये हैं. इस दौरान कुल 41 मैच खेले जा रहे हैं और चैंपियनशिप का फाइन मैच 17 मई को होगा.

12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप 2022

टूर्नामेंट के छठे दिन इन टीमों का रहा दबदबा:भोपाल में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेली जा रही 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप 2022 के छठे दिन पांच मैच खेले गए. पहले मैच में चंडीगढ़ की टीम ने बिहार को 6-2 के अंतर से पराजित किया. दूसरे मैच में असम ने 8-0 से बंगाल पर आसान जीत दर्ज की. तीसरा मैच छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा के बीच खेला गया, जिसमें छत्तीसगढ़ ने 7-1 से जीत हासिल की. शाम को खेले गए पहले मैच में राजस्थान ने उत्तराखंड को 3-1 से और दूसरे मैच में आंध्र प्रदेश ने 16 गोल कर पुडुचेरी के विरुद्ध जीत हासिल की. पुडुचेरी की लड़कियां कोई भी गोल नहीं कर सकीं. इसके पहले ओडिशा वुमन हॉकी टीम ने केरल को 11-0 से हराया. ओडिशा की टीम ने 6 फील्ड गोल और 2 पेनाल्टी कॉर्नर की मदद से ये जीत हासिल की है. हिमाचल ने तेलंगाना को 7 फील्ड गोल और 1 पेनाल्टी कॉर्नर की मदद से 8-0 से पराजित किया.

भोपाल में हॉकी के महाकुंभ में देखने को मिल रहे हैं रोचक मुकाबले

"पहले क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो मिलती थी,अब हॉकी को भी मिल रहा बढ़ावा ", ईटीवी भारत पर बोलीं महिला हॉकी प्लेयर नरेंद्र कौर

आज होने वाले मुकाबले:12 मई यानी गुरुवार को चार मैच खेले जा रहे हैं. पहला मैच कर्नाटक और अंडमान एंड निकोबार के बीच हो रहा है, दूसरा तमिलनाडु और अरुणाचल के मध्य, तीसरा उत्तर प्रदेश और गुजरात तथा चौथा मैच दिल्ली और गोवा के बीच खेला जाएगा.

Last Updated : May 12, 2022, 6:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details