मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

द्वाराहाट के प्रसिद्ध भैरवनाथ मंदिर से 11वीं सदी का शिवलिंग चोरी, मंदिर में पुलिस बल तैनात - almora latest news

द्वाराहाट के प्रसिद्ध भैरव मंदिर से 11वीं सदी का शिवलिंग चोरी हो गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Shivling Chori
शिवलिंग चोरी

By

Published : Feb 11, 2021, 1:43 PM IST

अल्मोड़ा/भोपाल।द्वाराहाट के प्रसिद्ध भैरव मंदिर से चोर शिवलिंग उखाड़कर ले गये. जिसकी सूचना पर द्वाराहाट नगरवासियों में आक्रोश बना हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. यह शिवलिंग 11 वीं सदी का बताया जा रहा है.

11वीं सदी का शिवलिंग चोरी

बताया जा रहा है कि द्वाराहाट में कत्यूरी शासन काल का बना प्रसिद्ध भैरव मंदिर से आज अचानक श्रद्धालुओं को शिवलिंग का ऊपरी भाग गायब मिला. सूचना मिलने पर मंदिर में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई. साथ ही घटना से लोगों में आक्रोश पनप गया. जिसके बाद मौके पर शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस पहुंची. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में अहम सुराग हाथ लगे हैं. जिसमें कोई अज्ञात व्यक्ति मंदिर में जाता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

जांच में जुटी पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पंकज भट्ट भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन इस मंदिर में बुधवार की सुबह कर्मचारियों को शिवलिंग गायब दिखा. इसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई. पुलिस की जांच में पता चला है कि शिवलिंग को तोड़कर ले जाया गया है. गायब शिवलिंग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत काफी ज्यादा मानी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details