भोपाल। राजधानी भोपाल में अब कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. संक्रमण का दायरा शहर के पॉश इलाकों में भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. आज भोपाल में 113 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा 3 हजार 961 हो गया है. वहीं भोपाल में अब तक कोरोना संक्रमण से 127 मरीजों की मौत हुई है. भोपाल में अब तक 2 हजार 784 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 937 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में एक दिन में मिले 113 नए कोरोना संक्रमित मरीज, हड़कंप - कोरोना वायरस का कहर
भोपाल में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज 113 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा 3 हजार 961 हो गया है.
नए संक्रमित मरीजों में शहर के अरेरा कॉलोनी क्षेत्र के ई-4 से आज एक ही परिवार के 4 सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही ई-7 से 2 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बंगरसिया, सीआरपीएफ कैंपस से भी एक जवान संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा शहर के रिवेरा टाउन, इंडस टाउन,अयोध्या नगर, भेल, शाहजहानाबाद, ऐशबाग,नीलबड़, सरस्वती नगर, बावड़िया कला, त्रिलंगा समेत कई क्षेत्रों से आज कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
बता दें कि गुरुवार को भोपाल में 66 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 3 हजार 848 हो गई है. भोपाल में गुरूवार को 2 मरीजों की मौत हुई थी. जबकि 38 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे चुके थे.