भोपाल।भोपाल जिला अस्पताल में आज एक बच्ची को बेहोशी की हालत में लाया गया था. जहां उसकी मौत हो गई है. बच्ची की मौत की वजह पोलियो बताया जा रहा है. पोलियो से मुक्त हो चुके भारत में बच्ची की पोलियो से मौत पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक राजधानी के शाहपुरा क्षेत्र की एक बस्ती में रहने वाली 11 वर्षीय लक्ष्मी चौहान को आज बेहोशी की हालत में जेपी अस्पताल में सुबह-सुबह लाया गया. जहां डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस रिकॉर्ड में बच्ची की मौत पोलियो से होना बताया गया है. वहीं इस मामले में ऑन ड्यूटी डॉक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पोलियो से बच्ची की मौत होने की बात को सिरे से नकार दिया. जिसे असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी का कहना है कि पुलिस ने गलतफहमी के चलते बच्ची की मौत का कारण अपने रिकॉर्ड में पोलियो होना बताया है जबकि ऐसा कुछ नहीं है. बच्ची को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया गया था. परिजनों के मुताबिक बच्ची दो घंटे से बेहोश थी. बच्ची की मौत किस कारण से हुई इसका पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.