मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Top 10 @ 11AM : एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर - Gold-Silver Rate

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

11 am madhya pradesh top ten news on etv bharat
सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Sep 26, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Sep 26, 2021, 10:54 AM IST

नक्सल पर लगाम के लिए केंद्र और राज्यों की बैठक, अमित शाह कर रहे अध्यक्षता

गृह मंत्री अमित शाह इन मुख्यमंत्रियों के साथ नक्सल प्रभावित इलाकों की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा (review meeting on Left wing extremism) कर रहे हैं. जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बैठक में शामिल नहीं होंगे.

मंदिर के गेट पर लड़की ने चप्पल पहनकर किया डांस, बजरंग दल ने की FIR की मांग, महंत बोले- बेहद आपत्तिजनक

रील्स एक्टर आरती साहू के मंदिर के सामने फिल्मी गानों पर डबिंग करते हुए डांस करना भारी पड़ गया. आरती साहू के इस वीडियो का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है. वहीं बजरंग दल आरती पर FIR की मांग कर रहा है.

कहां है शिव'राज' का गुड गवर्नेंस?, अधिकारी नहीं मानते सीएम की बात, दर-दर भटक रहे फरियादी, पढ़ें रिपोर्ट

सीएम शिवराज सिंह चौहान रोड शो और रैलियों में अक्सर गुड गवर्नेंस की बात करते नजर आते हैं, लेकिन धरातल पर स्थिति बिलकुल उलट है. यहां न तो गुड गवर्नेंस है और न ही जनता की सुनने वाला कोई अधिकारी.ईटीवी भारत ने दो केसों को लेकर बारिकी से स्टडी किया, इनमें कहीं भी गुड गवर्नेंस नहीं दिखी. पढ़ें यह रिपोर्ट.

सम्राट मिहिर भोज की जाति पर विवाद: हाईकोर्ट के आदेश पर शिला पट्टिका ढंकने पहुंचे अफसर, गुर्जर युवकों ने किया पथराव, एएसपी घायल

सम्राट मिहिर भोज (Emperor Mihir Bhoj) की जाति पर शुरू हुए विवाद में हाईकोर्ट (High Court) ने प्रतिमा की शिला पट्टिका ढंकने के आदेश दिए थे. कोर्ट के आदेश पर पट्टिका ढंकने गए अधिकारियों पर गुर्जर समाज के युवकों ने पथराव (Youths of Gurjar Community Pelted Stones) कर दिया. पथराव में एएसपी राजेश दंडोतिया घायल (ASP Rajesh Dandotia Injured) भी हो गए. प्रशासन ने स्थिति को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे.

भारतीय वायुसेना के अगले उप प्रमुख होंगे संदीप सिंह, उज्जैन से की है 12वीं तक की पढ़ाई, जानें उनके बारे में

एयर मार्शल संदीप सिंह उज्जैन के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई उज्जैन के सेंट मैरी स्कुल से पूरी की है. उनके पिता केके सिंह भौतिकी अध्ययन शाला में हेड ऑफ द डिपार्टमेंट रहे हैं. वे उज्जैन के विक्रम यूनिवर्सिटी कैंपस में रहते थे. वह अब संदीप सिंह अब भारतीय वायुसेना के अगले उप प्रमुख (Vice Chief of Indian Air Force) होंगे.

भोपाल AIIMS के डिप्टी डायरेक्टर को CBI ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा, पूछताछ जारी, कॉन्ट्रैक्टर ने की थी शिकायत

CBI ने भोपाल एम्स के डिप्टी डायरेक्टर धीरेन्द्र प्रताप सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एम्स के डिप्टी डायरेक्टर 1 लाख रुपए की रिश्वत ले रहे थे. इस दौरान CBI ने ट्रैप करके उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.

Yankton Archery Tournament 2021: वर्ल्ड सीनियर आर्चरी में मध्यप्रदेश की मुस्कान किरार ने कम्पाउण्ड टीम को दिलाया रजत पदक

विश्व सीनियर आर्चरी चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर की मुस्कान किरार भारत को रजत पदक दिलाने में कामयाब रहीं. मुस्कान अब तक 14 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इन प्रतियोगिताओं में मुस्कान ने एक स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदक सहित भारत को कुल 10 पदक दिलाए हैं.

Video: जिला अस्पताल के Gynecological Ward में भरा बारिश का पानी, इलाज के लिए परेशान हुई गर्भवती महिलाएं

छिंदवाड़ा में शनिवार रात हुई जोरदार बारिश से जिला अस्पताल (District Hospital) के स्त्री रोग वार्ड (Gynecological ward) में पानी भर गया. जिससे गर्भवती महिलाएं (Pregnant Women) परेशान होते रही. बारिश के कारण फर्श पर 2 से 4 इंच तक पानी भर रहा है. आलम यह रहा कि महिलाओं को इलाज के लिए स्ट्रेचर के जरिए ले जाया जा रहा हैं.

Fuel Price Today: पेट्रोल के दाम स्थिर, डीजल के दामों में हल्का उछाल, जानें अपने शहर में तेल की कीमत

देश में इन दिनों पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में लगातार फेरबदल जारी है. आइए जानते हैं आपके शहर में रविवार, 22 सितंबर को क्या रहे पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) के दाम.

Gold-Silver Rate: सोना-चांदी के दामों में गिरावट, जानें क्या है आज का रेट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Gold Rate) में रविवार को 24 कैरेट सोने का भाव 46,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 44,380 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. यही भाव 25 सितंबर यानी शनिवार को था. 800 रुपये सस्ती होते हुए चांदी 64,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.

Last Updated : Sep 26, 2021, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details